Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Crackdown on Atiq Ahmed s brother Ashraf s sala Saddam police seized Fortuner

अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम पर शिकंजा, पुलिस ने जब्त की फॉर्च्यूनर

प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम की फॉर्च्यूनर कार को डीएम रविंद्र कुमार के आदेश पर कुर्क कर जब्त कर लिया गया है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 8 Oct 2024 11:04 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम की फॉर्च्यूनर कार को डीएम रविंद्र कुमार के आदेश पर कुर्क कर जब्त कर लिया गया है। पिछले दिनों बिथरी चैनपुर पुलिस इस कार को प्रयागराज से बरामद कर यहां लाई थी। इसके साथ ही गैंगस्टर में सद्दाम के साथ नामजद अन्य आरोपियों की भी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी है।

प्रयागराज में थाना धूमनगंज के चकिया निवासी माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से केंद्रीय कारागार में अवैध मुलाकात को लेकर थाना बिथरी में खालिद अजीम उर्फ अशरफ, उसके साले सद्दाम, लल्ला गद्दी, जेल की कैंटीन में सामान सप्लाई करने वाले सैदपुर कुर्मियान निवासी दयाराम उर्फ नन्हें, बंदीरक्षक शिवहरि अवस्थी और जेल के अज्ञात अधिकारी-कर्मियों व उसके अज्ञात गुर्गों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

बाद में इस मामले में अशरफ के साले प्रयागराज के थाना पुरामुफ्ती के हटवा उपरहार निवासी अब्दुल समद उर्फ सद्दाम समेत 11 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई। इसी कड़ी में एडीजी रमित शर्मा के आदेश पर बिथरी पुलिस 25 जुलाई को सद्दाम की फॉर्च्यूनर कार को प्रयागराज से जब्त कर बरेली लाई थी।

11.50 लाख की कार पर 11.27 लाख का लोन

गाड़ी कब्जे में लेने के बाद बिथरी पुलिस ने उसकी जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। आरटीओ से सद्दाम की फॉर्च्यूनर की रिपोर्ट तलब की तो पता लगा कि उस पर फाइनेंस कंपनी का 11.27 लाख रुपये का लोन है। वहीं गाड़ी का मौजूदा मूल्य साढ़े 11 लाख रुपये तय करने के बाद डीएम को रिपोर्ट भेज दी गई। डीएम के आदेश पर यह कार जब्त कर ली गई है और उसके रखरखाव की जिम्मेदारी एसडीएम को दी गई है।

सद्दाम समेत 11 आरोपी भेजे गए थे जेल

इस मामले में सद्दाम के अलावा अशरफ खां छावनी निवासी जेल वार्डर मनोज गौड़, बंदीरक्षक शिवहरि अवस्थी, बिथरी में सैदपुर कुर्मियान का दयाराम उर्फ नन्हें, इज्जतनगर में परतापुर जीवन सहाय का फरहद उर्फ गुड्डू, बारादरी में चक महमूद का मोहम्मद सरफुद्दीन, कांकर टोला को मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी, परतापुर का फुरकान नवी खां, मीरगंज के परौरा का राशिद अली, पीलीभीत का मोहम्मद आरिफ और प्रयागराज में खुल्दाबाद के आतिन जफर को जेल भेजा गया था। बाद में इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई और अब संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।

सद्दाम पर दर्ज हैं आठ मुकदमे

सद्दाम के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से दो मुकदमे थाना बिथरी, एक बारादरी और पांच मुकदमे प्रयागराज के थाना धूमनगंज में दर्ज हैं। इन दिनों वह बदायूं जेल में बंद हैं।

सीओ हाईवे नितिन कुमार के अनुसार माफिया अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम की संपत्ति की जांच के दौरान फॉर्च्यूनर कार की जानकारी मिली थी। डीएम के आदेश पर गैंगस्टर के तहत इस कार को कुर्क किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें