सपा नेता नवाब सिंह यादव पर रेप की धारा बढ़ाने की अर्जी कोर्ट में स्वीकार, 21 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
- कन्नौज में अपने कॉलेज में किशोरी से छेड़छाड़ के मामले सपा नेता नवाब सिंह यादव के खिलाफ रेप की धारा बढ़ाए जाने की अर्जी कोर्ट ने स्वीकार कर ली है। वहीं, नवाब सिंह के वकील ने शनिवार को आपत्ति दाखिल की।
यूपी के कन्नौज में अपने डिग्री कॉलेज में किशोरी से छेड़खानी और रेप में फंसे सपा नेता नवाब सिंह यादव के खिलाफ दुष्कर्म की धारा बढ़ाए जाने की अर्जी कोर्ट ने स्वीकार कर ली। नवाब के वकील ने शनिवार को आपत्ति दाखिल की जिस पर सुनवाई के बाद अदालत ने विवेचक का प्रार्थनापत्र स्वीकार कर लिया।
नवाब सिंह पर नाबालिग से रेप के आरोप मामले में शनिवार को पाक्सो कोर्ट में सुनवाई हुई। नवाब के वकील शिवकुमार यादव ने रेप की धाराएं बढ़ाए जाने पर आपत्ति दाखिल करते हुए जिरह की। जिरह के दौरान अधिवक्ता की ओर से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए। करीब डेढ़ घंटे चली सुनवाई के दौरान नवाब के वकील ने पुलिस की कार्रवाई को सवालों के घेरे में रखा। अदालत में उन्होंने पुलिस से पूछा कि मामले के वीडियो आखिर कैसे वायरल हो गए और यह बनाए किसने। शासकीय अधिवक्ता नवीन कुमार दुबे ने बताया कि अदालत में हर सवाल का अभियोजन द्वारा मजबूती से जवाब दिया गया है। उन्होंने बताया कि अदालत ने विवेचक की ओर धाराएं बढ़ाए जाने को लेकर दिया गया प्रार्थनापत्र स्वीकार कर लिया है। अब जमानत पर सुनवाई के लिए 21 अगस्त की तारीख तय की गई है। एसपी अमित कुमार आनंद ने भी इसकी पुष्टि की।
बुआ की गिरफ्तारी में छापेमारी जारी
किशोरी से रेप मामले में सह आरोपी बनाई गई उसकी बुआ की गिरफ्तारी के लिए एसपी अमित कुमार आनंद ने सात टीमें बनाई हैं। टीमें बुआ की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। सीओ कमलेश कुमार के मुताबिक पुलिस मोबाइल के आधार पर भी लोकेशन खंगाल रही है। बुआ को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया।