शादी के आठ महीने बाद दंपती की मौत, बिस्तर पर पत्नी; फंदे से लटकता मिला पति का शव
- दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। किरन अक्सर जान देने की धमकी देती रहती थी। मायके वालों को भी यह बात बताई थी। सुबह नौ बजे के करीब काम के लिए बुलाने राजमिस्त्री आया तो दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो अंदर का मंजर देख चीख निकल गई।
यूपी के आगरा के थाना बाह क्षेत्र के गांव बिजौली में सोमवार को शादी के आठ महीने बाद ही दंपती की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। विवाहिता का शव बिस्तर पर पड़ा था। जबकि उसके पति का शव फंदे पर लटका मिला। विवाहिता के सिर पर चोट के निशान थे। दंपती के शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मामले की जांच कर रही है।
इसी साल अप्रैल में बिजौली के धीरज (24) की शादी फतेहाबाद के चमरपुरा गांव की किरन (20) के साथ हुई थी। धीरज बेलदारी करता था। धीरज और उसकी पत्नी किरन छत पर बने कमरे में रहते थे। जबकि बड़े बेटे राजेश की पत्नी अपनी सास गुड्डी देवी के साथ नीचे कमरे में रहती है। सास गुड्डी देवी ने पुलिस को बताया कि धीरज और किरन रविवार रात को खाने के बाद सोए थे।
दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। तब किरन जान देने की धमकी देती रहती थी। मायके वालों को भी यह बात बताई थी। गुड्डी देवी ने बताया कि वह सोमवार तड़के जब शौच गई तब भी दोनों को बतियाते सुना था। सुबह नौ बजे के करीब काम के लिए बुलाने राज मिस्त्री आया तो दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो अंदर का मंजर देख चीख निकल गई। एसओ बाह सुरेश चंद ने बताया कि पति-पत्नी के शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। मामले की जांच को पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: मां को नींद की गोलियां खिला दोस्त से करती थी बात, 15 साल की बेटी 3 महीने से कर रही थी ये काम
पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही
दंपती की मौत से बिजौली गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस के मुताबिक दोनों की मौत का मामला प्रथम दृष्टता आत्महत्या का नजर आ रहा है। गौरतलब है कि दंपती का कमरा अंदर से बंद मिला था। जब गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया तो पत्नी बेड पर पड़ी थी। उसके सिर पर चोट का निशान था। पति का शव फंदे से लटका था। एसीपी बाह द्रविण कुमार ने बताया कि दंपती के कमरे का गेट अंदर से बंद था। प्रथम दृष्टता आत्महत्या का मामला नजर आ आ रहा है। फिर भी फोरेंसिक जांच और पोस्ट मार्टम रिपोर्ट सब कुछ साफ हो जायेगा ।