Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Convenience for passengers, more than 10 porters will be deployed at bus stations

यात्रियों के लिए सहूलियत, बस अड्डों पर तैनात होंगे 10 से ज्यादा कुली

महाकुंभ में यात्रियों की सहूलियत के लिए बस अड्डों पर 10 से ज्यादा कुली तैनात होंगे। प्रयागराज के सभी बस अड्डों पर ये कुली तैनात रहेंगे, जो यात्रियों के सामान को उठाने के साथ ही उनकी मदद भी करेंगे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 12:58 PM
share Share

महाकुंभ के लिए परिवहन निगम के बस अड्डों पर कुलियों को तैनात किया जाएगा। रेलवे की तर्ज पर प्रयागराज के सभी बस अड्डों पर ये कुली तैनात रहेंगे, जो यात्रियों के सामान को उठाने के साथ ही उनकी मदद भी करेंगे। वहीं सात हजार बसों में से 2957 बसें ऐसी हैं, जिनका रंग दूसरा है। इनका रंग-रोगन कर नारंगी किया जाएगा।

परिवहन निगम मुख्यालय की ओर से श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रयागराज रीजन को कुली तैनात करने के आदेश दिये गए थे। अब इसकी योजना भी तैयार कर ली गई है। हर बस अड्डे पर 10 से ज्यादा कुलियों को तैनात किया जाएगा। इनकी जिम्मेदारी लोगों को सुरक्षित आवागमन कराने में मदद करने की होगी। इसके लिए उनको बकायदा परिवहन निगम की ओर से प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। एमडी मासूम अली सरवर ने निर्देश दिए हैं कि सभी बसों का कलर भगवा होना चाहिए।

लखनऊ की 224 बसों का बदलेगा रंग

परिवहन निगम के 20 रीजन में से 19 रीजन में कई एसी बसें हैं, जो अभी भगवा कलर की नहीं हैं। उन्हें इस रंग में रंगे जाने की तैयारी है। इसमें लखनऊ की 224 बसें, आगरा में 168, गाजियाबाद में 256, मेरठ में 41, सहारनपुर में 145, अलीगढ़ में 221, मुरादाबाद में 162, बरेली में 198, हरदोई में 110, इटावा में 229, कानपुर में 222, झांसी में 50, अयोध्या में 77, प्रयागराज में 227, आजमगढ़ में 100, गोरखपुर में 169, वाराणसी में 162, चित्रकूट में 105 और देवीपाटन रीजन में 91 एसी बसें हैं। इनका कलर बदला जाएगा।

100 एसी बसें संचालित होंगी

परिवहन निगम ने एसी बसों में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। उनका पहले जैसा स्वरूप ही बना रहेगा। ऐसे में महाकुंभ के लिए जो एसी बसें भेजी जाएंगी उन पर महाकुंभ का प्रचार प्रसार तो होगा लेकिन उनका कलर भगवा नहीं होगा। परिवहन निगम के प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि महाकुंभ में 100 इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बसें संचालित होंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें