Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Contractors Hinduism are enemies Hindus says Swami Prasad Maurya in Tirupati Balaji temple case

हिंदू धर्म के ठेकेदार ही हैं हिंदुओं के दुश्मन, तिरुपति बालाजी मंदिर मामले में बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

  • राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि तिरुपति बालाजी मन्दिर के लड्डुओं में मिलावट संबंधी चर्चाओं पर कहा कि इससे मंदिर के व्यवस्थापक व पंडों की मिलीभगत की पोल खुल गई।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताSat, 21 Sep 2024 10:43 PM
share Share

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि तिरुपति बालाजी मन्दिर के लड्डुओं में मिलावट संबंधी चर्चाओं पर कहा कि इससे मंदिर के व्यवस्थापक व पंडों की मिलीभगत की पोल खुल गई। स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को एक्स पर लिखा, प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलने की घटना ने मन्दिर के व्यवस्थापक सन्त, महन्त, पण्डे, पुजारियों के मिलीभगत का पोल खोल दिया है क्यों कि प्रसाद या प्रसाद के लिए लायी गई सामग्री बिना उनकी सहमति के मन्दिर प्रांगण में आ ही नहीं सकती। 

यह धर्माचार्य, पण्डे, पुजारी और सन्त महन्त केवल जनता और भक्तों को ही नहीं अपितु अपने तथाकथित भगवान को भी धोखा दिया है, इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि तथाकथित हिंदू धर्म का दुश्मन कोई और नहीं बल्कि इस धर्म के ठेकेदार ही है। यह और भी चिन्तनीय इसलिए है क्योंकि तथाकथित हिन्दू धर्म के ठेकेदारों एवं उनके सहयोगी पार्टियों की सरकारें केन्द्र और प्रदेशों में है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें