Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़constable posted at SSP bungalow committed suicide by shooting himself colleagues ran after hearing sound firing

ऑनलाइन गेम में रकम हारने के बाद तनाव में आया सिपाही, ड्यूटी के दौरान SSP बंगले पर खुद को मारी गोली

  • यूपी के सहारनपुर में एसएसपी के बंगले पर तैनात एक सिपाही ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। गोली की आवाज सुनते ही बंगले में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी मौके पर दौड़ पड़े।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 22 Nov 2024 06:42 PM
share Share

यूपी के सहारनपुर में एसएसपी के बंगले पर तैनात एक सिपाही ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। ड्यूटी के दौरान एसएसपी आवास पर हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में एसएसपी समेत आला अफसर भी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सिपाही ऑनलाइन गेम खेलता था, जिसमें काफी रकम हार गया था। इस कारण मानसिक तनाव आने के चलते उसने यह कदम उठाया।

मेरठ के बहसूमा थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर शकिस्त गांव निवासी अमित कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह 37 वर्ष 2011 में पुलिस में भर्ती हुए थे। करीब तीन साल पहले सहारनपुर में तैनात हुए थे। उनकी पुलिस लाइन में ही तैनाती थी। दो दिन पहले रात की ड्यूटी में एसएसपी आवास पर सुरक्षा के लिए लगाया था।

गुरुवार रात करीब 12 बजे एसएसपी रोहित सिंह सजवाण शहर में गश्त कर रहे थे। इसी बीच हेड कांस्टेबल ने गर्दन पर राइफल सटाकर खुद को गोली मार ली। बंगले में गोली चलने से पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

लहूलुहान हालत में सिपाही को जिला अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सूचना मिलते ही एसएसपी भी गश्त से आवास पर पहुंच गए। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया, हेड कांस्टेबल पुलिस लाइन में परिवार संग रहता था। उसने ड्यूटी के दौरान असलहे से आत्महत्या की है। उसने यह कदम क्यों उठाया, कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस लाइन में पुष्पांजिल और श्रद्धांजलि उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें