यूपी में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश: पटरी पर मिला लोहे का गेट, रास्ते में रोकी गई आनंद विहार-कोटवाड़ा एक्सप्रेस ट्रेन
- सहारनपुर में टपरी स्टेशन के पास आनंद विहार-कोटवाड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के साथ बड़ी घटना होने से बच गई। यहां मंगलवार देर रात ट्रैक पर लोहे का गेट पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया।
सहारनपुर में टपरी स्टेशन के पास आनंद विहार-कोटवाड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के साथ बड़ी घटना होने से बच गई। यहां मंगलवार देर रात ट्रैक पर लोहे का गेट पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। पेट्रोलिंग कर रहे गेट मैन को ट्रैक पर गेट दिखाई दिया तो उसने आनन फानन अधिकारियों को सूचना दी, जिस पर आनंद विहार से कोटद्वार जा रही ट्रेन को बीच में रोका गया। आशंका जताई जा रही है कि यह ट्रेन को पलटाने की साजिश थी। मामले की जांच की जा रही है।
घटना मंगलवार देर रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। टपरी जंक्शन से हरिद्वार, देहरादून की ट्रेनें ही गुजरती हैं। रात के समय पेट्रोलिंग कर रहे गेटमैन को खानआलमपुरा यार्ड के पास टपरी से हरिद्वार की तरफ जाने वाली रेलवे लाइन पर लोहे का एक गेट दिखाई दिया। इसकी सूचना पर अधिकारियों में खलबली मच गई। ट्रेन को आनन-फानन बीच में रोकने का आदेश जारी किया। इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन को बीच में ही रोक दिया। ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगे तो यात्रियों में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के अलावा जीआरपी व आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान ट्रेन आधे घंटे से ज्यादा प्रभावित हुई।
टपरी स्टेशन से रवाना की गयी थी ट्रेन
जिस ट्रेन को ट्रैक पर लोहे का गेट मिलने पर बीच में रोका गया वह ट्रेन नंबर 14089 आनंद विहार-कोटवाड़ा एक्सप्रेस थी। उसको टपरी रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया था। बाद में ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। ट्रेन करीब आधा घंटा प्रभावित हुई।
मुरादााबद जीआरपी एसपी आशुतोष शुक्ल ने बताया, मामले में ट्रेन पलटाने की साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि जांच के बाद ही कहना संभव होगा कि ट्रेन को पलटाने की साजिश थी या नहीं। लोहे के गेट को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। गेटमैन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करा रहे हैं।
टपरी स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार का कहना है कि रेल लाइन पर लोहे के गेट का टुकड़ा होने की सूचना मिली थी। रेलवे अधिकारियों, जीआरपी व आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर लोहे के टुकड़े को हटाया और ट्रेन को आगे बढ़ाया। यह किसकी हरकत है, इसकी जीआरपी सहारनपुर और आरपीएफ शामली जांच कर रही है।