Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़conspiracy to blow up kalindi express will soon be exposed police picked up many people scanning the cameras

कालिंदी एक्सप्रेस उड़ाने की साजिश का जल्‍द होगा पर्दाफाश, पुलिस ने कई को उठाया; कैमरे खंगाल रही

  • पुलिस इस साजिश के पर्दाफाश में जी-जान से जुट गई है। पुलिस ने इलाके के चार अपराधियों सहित 27 लोगों को उठा कर पूछताछ शुरू कर दी है। इलाके के CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कानपुर। हिन्‍दुस्‍तानMon, 9 Sep 2024 07:59 AM
share Share

कानपुर के शिवराजपुर के मुंडेरी रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार की रात कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश थी। यहां ट्रैक पर एक गैस सिलेंडर रखा गया था जो 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आई ट्रेन की टक्कर से उछलकर दूर जा गिरा। तेज आवाज होने पर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से टल गई लेकिन अब पुलिस इस साजिश के पर्दाफाश में जी-जान से जुट गई है। पुलिस ने इलाके के चार अपराधियों सहित 27 लोगों को उठा कर पूछताछ शुरू कर दी है। इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

आईजी नीलाब्‍जा चौधरी ने भी मौके का निरीक्षण किया है। उठाए गए लोगों में घटनास्‍थल के पास मकनपुर में ठहरे कुछ लोग भी हैं पुलिस को पटरियों के पास से एक झोला भी मिला है। इस झोले में बहराइच की मिठाई की एक दुकान का डिब्‍बा मिला है। इस डिब्‍बे में बारूद जैसा पदार्थ मिला है। झोले में पेट्रोल से भरी बोतल भी मिली है। पुलिस के साथ ही आरपीएफ, एटीएस, एलआईयू और आईबी समेत अन्य खुफिया एजेंसी भी इस साजिश के खुलासे के लिए सक्रिय हो गई हैं। घटना को लेकर एजेंसियों ने जानकारी जुटाई है। साथ ही फोरेंसिक टीम भी देर रात मौके पर पहुंची। वहां से टीम ने सैम्पल जुटाए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक साजिश के बिन्दु पर जांच शुरू कर दी गई है।

ढाई किलोमीटर का इलाका खंगाल रहीं एजेंसियां

खुफिया एजेंसी ने पुलिस से इतर अपनी जांच भी शुरू कर दी है। लगभग ढाई किलोमीटर के इलाके में घटनास्थल के पास क्या-क्या है इसके बारे में जानकारी जुटाई गई। आबादी क्षेत्र, दुकानें, शराब की दुकानें, पेट्रोल पम्प, पुलिस पिकेट, चौकी आदि घटनास्थल से कितनी दूरी पर स्थित हैं इसके बारे में भी जानकारी जुटाई गई।

फोरेंसिक टीम ने लिए सैम्पल

फोरेंसिक टीम देर रात मौके पर पहुंची। जहां ट्रेन सिलेंडर से टकराई वहां पर जो स्क्रैच से जो बुरादा गिरा उसका सैम्पल लिया गया। इसके बाद एलपीजी सिलेंडर, बैग में रखे पाउडर, माचिस और पेट्रोल की बोतल का अंदर और बाहर से सैम्पल लेकर प्रिजर्व किया। फोरेंसिक टीम के मुताबिक इसमें क्या इस्तेमाल किया जा रहा था इसके केमिकल कम्पोनेंट्स की जांच की जाएगी। जल्द ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले में रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

मंडल में 24 दिनों में तीसरी बार ट्रेन उड़ाने की साजिश

कानपुर मंडल में 24 दिनों के भीतर तीसरी बार ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश हो चुकी है। गनीमत रही कि तीनों ही साजिश में ट्रेन संचालन तो बाधित हुआ पर किसी में कोई जनहानि नहीं हुई। तीन में से दो साजिशें कानपुर-कासगंज रेलमार्ग पर तो एक साजिश कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर रची गई। झांसी रेलमार्ग पर बोल्डर को ट्रैक से बांध साबरमती एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त करने की जांच ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। रविवार रात कानपुर-बिल्हौर के बीच कालिंदी एक्सप्रेस के सामने भरा गैस सिलेंडर रख उड़ाने की कोशिश की गई। पूर्वोत्तर रेलवे ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

जांच के दायरे में कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पम्प भी

कालिंदी एक्सप्रेस से सिलेंडर टकराने की घटना के बाद दो कोल्ड स्टोरेज, भोजनालय और पेट्रोल पम्प समेत अन्य प्रतिष्ठान जांच के दायरे में आ गए हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियों की टीम इन प्रतिष्ठानों के लोगों से सम्पर्क कर वहां से सीसीटीवी फुटेज जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक फुटेज से जो तथ्य मिलेंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल के 100 से लेकर 300 मीटर के दायरे में दो कोल्ड स्टोरेज, एक भोजनालय, पेट्रोल पम्प और एक मैदा मिल है। फायर स्टेशन क्रॉसिंग के पास ही बना है। पुलिस अफसरों और खुफिया एजेंसियों के लोगों ने सरकारी संस्थानों के अलावा कोल्ड स्टोरेज, मैदा मिल और भोजनालय संचालक से सम्पर्क किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख