विधानसभा का घेराव करने निकले कांग्रेसियों की पुलिस से नोंकझोक, अजय राय समेत कई हिरासत में
राजधानी लखनऊ में विधानसभा का घेराव करने निकले कांग्रेसियों की पुलिस से नोंकझोक हुई। महासचिव प्रभारी यूपी अविनाश पांडे एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में विधानसभा घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने बसों में बैठकर अस्थाई जेल इको गार्डन भेजा।
राजधानी लखनऊ में विधानसभा के घेराव करने निकले कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। कांग्रेसी नेताओं की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई। कांग्रेस कार्यालय से विधानसभा जाने वाले हर रास्ते पर बैरिकेडिंग है। इस बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश भी हुई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी यूपी अविनाश पांडे एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में विधानसभा घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने बसों में बैठकर अस्थाई जेल इको गार्डन भेजा।
कांग्रेसियों को बसों में भरकर धरनास्थल इको गार्डन भेजा जा रहा है। विधानसभा के आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था है। सारे रास्तों को बंद किया गया है। सुरक्षा के लिए रूट डायवर्ट कर दिया गया है। विधानसभा के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कांग्रेसियों को पार्टी कार्यालय पर ही रोक दिया गया है। उन्हें वहां से निकलने नहीं दिया जा रहा है अभी धक्का मुक्की चल रही है।
आपको बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आज विधान भवन के घेराव का ऐलान किया था। विभिन्न जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं भीड़ लखनऊ पहुंची। कांग्रेसियों ने घेराव के लिए कार्यालय से निकलने की कोशिश की तो पुलिस ने भी गिरफ्तारी शुरू कर दी। कांग्रेसियों का आरोप का है कि कई नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि विधानभवन घेराव कार्यक्रम से घबराई प्रदेश सरकार पुलिस के माध्यम से नेताओं व कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर रोक रही है। प्रदेश के अधिक से अधिक जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट कर धरने में शामिल होने से रोका जा रहा है जो कि निहायत ही शर्मनाक और लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या है।
कांग्रेस के प्रदर्शन पर शिवपाल यादव बोले
कांग्रेस के प्रदर्शन पर शिवपाल यादव ने कहा कि हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और हम इंडिया गठबंधन के साथ हैं। केशव मौर्य के बयान पर शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राजनीति यही है की फूट डालो और राज करो प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त है कानून व्यवस्था जीरो है लेकिन ये लोग बेवजह की बातें करते हैं।
मायावती ने बोला हमला
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को विधानसभा के चालू सत्र में कुछ योजनाएं शुरू करनी चाहिए, जिनसे गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सके। मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया कि उत्तर प्रदेश में भी ग़रीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि से त्रस्त लोगों के हितों में यहां चल रहे विधानसभा सत्र में सरकार को कुछ ऐसी योजनाओं को भी शुरू करना चाहिये जिससे इनको थोड़ी राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि इससे इनको कुछ हद तक राहत ज़रूर मिलेगी। इनकी ओर से पार्टी की यह ख़ास अपील है