कांग्रेस सनातन विरोधी है, CM योगी के भगवा कपड़ों पर खरगे के बयान पर भड़की बीजेपी
CM योगी के भगवा कपड़ों पर खरगे के बयान पर बीजेपी ने हमला बोला है। बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी हिन्दू और सनातन विरोधी है। एक चैनल पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि खरगे की जो सोच है वही राहुल गांधी की सोच है।
सीएम योगी के गेरुआ कपड़ों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया। खरगे पर हमला बोलते हुए बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी हिन्दू और सनातन विरोधी है। एक चैनल पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि खरगे की जो सोच है वही राहुल गांधी की सोच है। इनको चिड़ सनातन से है। इनको चिड़ भगवा है। इनकी जब सरकार थी तब भगवा आतंकवाद जैसा शब्द का प्रयोग किया था। मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सनातन को बिमारी समझते है। इससे स्पष्ट पूरी कांग्रेस पार्टी सनातन और हिन्दू विरोधी है।
वहीं विहिप के विनोद बंसल ने कहा कि कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा हमेशा हिन्दू विरोधी रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अंत आ गया है। कांग्रेस संत का अपमान कर रही है। संतों पर टिप्पणी करने गलत है।
दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बिना नाम लिए जोरदार हमला बोला है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कई नेता साधु के वेश में रहते हैं और अब राजनेता हो गए हैं। सीएम भी बन गए हैं। ऐसे नेता 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं हैं। खरगे यहीं नहीं रुके उन्होंने सफेद कपड़े पहनने की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर आप संन्यासी हैं और 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं तो राजनीति में न आएं। उन्होंने की बंटोगे तो कटोगे के नारे पर भी हमला बोला। उन्होंने कहाकि आप 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं और आप कहते हैं 'बटोगे तो कटोगे'। इससे नफरत फैलाया जा रहा है।