Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़coming home on diwali is difficult long waiting in trains flight tickets have become twice as expensive

दिवाली पर घर आना मुश्किल, ट्रेनों में लंबी वेटिंग; दो गुना तक महंगी हुईं फ्लाइट की टिकटें

  • जिन्होंने पहले से बुकिंग कराई है, उनके लिए तो राहत है पर अभी बुकिंग कराने वालों के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी। दूसरे शहरों में रह रहे लोग दीवाली पर अपने घर लौट रहे हैं। ट्रेनों में लंबी वेटिंग और फ्लाइट का किराया बढ़ने से लोगों को बड़ी दिक्‍कत हो रही है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 11:48 AM
share Share
Follow Us on

Flight ticket prices increased on Diwali: दीवाली पर घर आने में लोगों के पसीने छूट जा रहे हैं। ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिल नहीं रही और फ्लाइट्स की टिकटें हद से अधिक महंगी हो चुकी हैं। फ्लाइट से घर लौटने के लिए आम दिनों की तुलना में दोगुना तक ज्यादा किराया चुकाना पड़ सकता है। जिन्होंने पहले से बुकिंग कराई है, उनके लिए तो राहत है पर अभी बुकिंग कराने वालों के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी। दूसरे शहरों में रह रहे लोग दीवाली पर अपने घर लौट रहे हैं। ट्रेनों में लंबी वेटिंग और फ्लाइट का किराया बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

दीवाली पर मुंबई और दिल्ली से आने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। इसके बाद बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता आदि शहरों से लोग लौट रहे हैं। टूर एंड ट्रैवेल एजेंट प्रदीप राय ने बताया कि दीवाली के बाद छठ है। फ्लाइट से आने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विमानन कंपनियों ने किराए में भारी बढ़ोतरी की है। किराये में डेढ़ से दोगुना तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि देव दीवाली तक किराए में बढ़ोतरी जारी रहेगी।

घर वापसी पड़ रही जेब पर भारी

शहर सामान्य दिनों का किराया वर्तमान किराया

मुंबई 5-6 हजार 12-16 हजार

दिल्ली 4-5 हजार 8-12 हजार

बेंगलुरु 6-7 हजार 12-15 हजार

हैदराबाद 6-7 हजार 8-10 हजार

अहमदाबाद 5-6 हजार 10-12 हजार

कोलकाता 5-6 हजार 10-12 हजार

नवंबर देवदीपावली तक विमानों के टिकट का रेट बढ़ा रहेगा

अगला लेखऐप पर पढ़ें