सहकर्मी ने शादी का वादा कर महीनों बनाए संबंध, शादी से कर दिया इनकार; मां-बाप ने घर से भगाया
- पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। कई महीने तक वह पीड़िता को लेकर किराये के मकान में रहा और शोषण करता रहा, बाद में शादी से इंकार कर दिया। बाद में पीड़िता ने पुलिस में न्याय की गुहार लगाई। मामले में एसएसपी ने एफआईआर के आदेश दिए थे।
यूपी के मुरादाबाद में शादी का झांसा देकर एक युवक द्वारा साथ काम करने वाली युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि वह कई महीने तक युवती को लेकर किराये के मकान में रहा। बाद में मारपीट कर शादी करने से इंकार कर दिया। शिकायत करने पर आरोपी के माता-पिता ने भी पीड़िता को धक्का देकर घर से भगा दिया। अब पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी के आदेश से मझोला पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार इलाके की रहने वाली युवती ने बीते दिनों एसएसपी को तहरीर देकर बताया कि वह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित एक ई-रिक्शा कंपनी नौकरी करती थी। वहं पर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के जसपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला चौहानान निवासी मोहित शर्मा भी काम करता था। पीड़िता के अनुसार आरोपी मोहित ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। कई महीने तक वह पीड़िता को लेकर किराये के मकान में रहा और शोषण करता रहा, बाद में शादी से इंकार कर दिया। बाद में पीड़िता ने पुलिस में न्याय की गुहार लगाई। मामले में एसएसपी ने एफआईआर के आदेश दिए थे।
सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मझोला थाना पुलिस ने आरोपी मोहित शर्मा,उसकी मां सुनीता और पिता अनिल शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।