Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CO Consolidation peshkaar arrested red handed while taking bribe of 2 lakhs Anti Corruption action in Badaun

2 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ पेशकार गिरफ्तार, सीओ की तलाश तेज, एंटी करप्शन के ऐक्शन से हड़कंप

  • उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में 2 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ सीओ चकबंदी का पेशकार गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की टीम अब सीओ चकबंदी की अब तलाश कर रही है। कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 07:30 AM
share Share
Follow Us on
2 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ पेशकार गिरफ्तार, सीओ की तलाश तेज, एंटी करप्शन के ऐक्शन से हड़कंप

बदायूं में सोमवार को एंटी करप्शन, बरेली की टीम ने बिसौली के सीओ चकबंदी के लिए दो लाख रुपये की रिश्वत लेते उनके पेशकार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम का दावा है कि रिश्वत सीओ चकबंदी प्रमोद कुमार सिंघल ने मांगी थी और उन्हीं के इशारे पर पेशकार रिश्वत ले रहा था। बिसौली के सीओ चकंबदी व पेशकार के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पेशकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और सीओ चकबंदी की तलाश की जा रही है।

सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह के मुताबिक इस्लामनगर थाना क्षेत्र के सिठौली गांव निवासी अजीत सिंह ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। अजीत ने शिकायत में बताया था कि उनकी मां मंजुल की जमीन सीओ चकबंदी उसके नाम ट्रांसफर नहीं कर रहे हैं और जमीन नवीन परती में दर्ज कर दी गई है। शिकायतकर्ता ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। हाईकोर्ट ने भी सीओ चकबंदी को जमीन मंजुल के नाम दर्ज करने का आदेश दिया था। इस आदेश का पालन करने के एवज में सीओ चकबंदी ने दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

एंटी करप्शन टीम ने शिकायत मिलते ही ट्रैपिंग का तानाबाना बुना और डीएम निधि श्रीवास्तव से अनुमति ली। इसके बाद सीओ के पेशकार रामनरेश निवासी घनसरे थाना बिलग्राम, हरदोई को बिसौली के सीओ चकबंदी कार्यालय से दो लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सीओ चकबंदी प्रमोद कुमार सिंघल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें