Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cmo came to check the school teacher said i have a double barrel licensed weapon

स्‍कूल चेक करने आए CMO से शिक्षिका बोलीं, 'दोनाली बंदूक है मेरे पास', जानें फिर

रामपुर में एक सरकारी प्राइमरी स्‍कूल की जांच करने पहुंचे CMO को शिक्षिका की अजीबोगरीब बातों का सामना करना पड़ा। शिक्ष‍िका ने सीएमओ से कहा-'मैं दोनाली बंदूक रखती हूं। लाइसेंसी असलहा है मेरे पास।'

Ajay Singh हिन्दुस्तान, रामपुर। हिन्‍दुस्‍तानTue, 13 Aug 2024 02:55 PM
share Share

यूपी के रामपुर में एक सरकारी प्राइमरी स्‍कूल की जांच करने पहुंचे सीएमओ को शिक्षिका की अजीबोगरीब बातों का सामना करना पड़ा। शिक्ष‍िका ने सीएमओ से कहा-'मैं दोनाली बंदूक रखती हूं। लाइसेंसी असलहा है मेरे पास।' आपका विद्यालय निपुण बन गया? इस सवाल पर शिक्षिका ने कहा कि सभी गधे-घोड़े नहीं बन सकते। ऐसे जवाब पाकर सीएमओ हैरान रह गए। वह विद्यालय से वापस लौट गए लेकिन अब शिक्षिका पर निलंबन की तलवार लटक रही है।

सीएमओ नगर क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहां,विद्यालय में मौजूद महिला शिक्षक से पूछा कि यहां प्रधानाध्यापक कौन हैं, तब महिला शिक्षक ने खुद को प्रधानाध्यापक बताया और दोनाली लाइसेंसी असलहा होने की बात कही। बाद में सीएमओ का विद्यालय निपुण होने की बात पूछी। प्रधानाध्यापक ने जवाब दिया कि गधे घोड़े नहीं बन सकते। दोनों की बातों का गलत जबाव सुनते ही सीएमओ वापस लौट आए। 25 जुलाई को कलक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में सीएमओ का दर्द छलका। उन्‍होंने डीएम को मौखिक रूप से पूरा मामला बताया। इस पर डीएम ने बीएसए को प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। बीएसए राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बैठक में दोनाली बंदूक और गधे-घोड़े का जवाब देने की सीएमओ ने शिकायत की थी। जिसके बाद नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था। शिक्षिका ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है। अब उन पर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग के तहत आने वाले विद्यालयों के निरीक्षण के लिए एक टास्‍क फोर्स का गठन किया गया था। इसमें नामित जिला स्‍तरीय अधिकारियों को हर महीने पांच-पांच विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी व्‍यवस्‍था के तहत जुलाई में सीएमओ नगर क्षेत्र के उक्‍त प्राथमिक विद्यालय को चेक करने पहुंचे थे जहां शिक्षिका से उन्‍हें ऐसे जवाब मिले।

अगला लेखऐप पर पढ़ें