Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi will shower gifts in UP Deoria district tomorrow will lay the foundation stone and inaugurate 501 projects

सीएम योगी कल यूपी के इस जिले में करेंगे सौगातों की बारिश, 501 परियोजनाओं का देंगे तोहफा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 29 अप्रैल को देवरिया दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सौगातों की बारिश करेंगे। योगी आदित्यनाथ यहां लगभग 676 करोड़ 32 लाख की कुल 501 परियोजनाओं की सौगात देंगे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 12:48 PM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी कल यूपी के इस जिले में करेंगे सौगातों की बारिश, 501 परियोजनाओं का देंगे तोहफा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 29 अप्रैल को देवरिया के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अप्रैल को जिले के देसही विकास खंड के राजकीय महाविद्यालय पड़ियापार आएंगे यहां सीएम योगी सौगातों की बारिश करेंगे।। वह 676 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत की 501 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 253.64 करोड़ की 341 परियोजनाओं का लोकार्पण व 422.67 करोड़ से अधिक की 160 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसकी सूचना आने के बाद रविवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, डीएम दिव्या मित्तल, एसपी विक्रांत वीर समेत अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री योगी का कार्यक्रम स्थल जिला प्रशासन की तरफ से एक दिन पहले राजकीय इंटर कालेज या फिर चीनी मिल मैदान प्रस्तावित माना जा रहा था। हालांकि रविवार की सुबह कार्यक्रम स्थल को बदल दिया गया। अब वह पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र में देसही देवरिया विकास खंड के पड़ियापार में आएंगे। सूचना आने के बाद कार्यक्रम स्थल पर तैयारी तेज कर दी गई। जिले के अधिकारी सुबह में ही कार्यक्रम स्थल पहुंच गए और सभी तैयारियां शुरू कर दी गई।

जिला पंचायत की सर्वाधिक 251 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण:

मुख्यमंत्री योगी 341 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें सर्वाधिक परियोजनाएं जिला पंचायत की 251 परियोजनाएं होंगी। वहीं लोक निर्माण विभाग की 29 कार्यों का भी लोकार्पण होगा। जिसमें देवरिया-बरहज मार्ग से बनकटिया बरछौली संपर्क मार्ग, छपरा गांव से बरछौली टोला संपर्क मार्ग नवनिर्माण, ग्राम नदुआ से सिसई गुलाब राय स्टेशन तक मार्ग का नवनिर्माण, देवरिया-बरहज मार्ग से बनकटिया संपर्क मार्ग, मायापुर से ग्राम पिपरा बघेल बीच पट्टी के मध्य संपर्क मार्ग, मिश्रौली से बंकुल के मध्य संपर्क मार्ग, पकड़ी से नेउरहां होते हुए कड़सरवा खुर्द तक संपर्क मार्ग, राउतपार से खजुरी खरौता संपर्क मार्ग, पड़ौली से गुलाली परसिया संपर्क मार्ग, देवरिया खास में अनुसूचित बस्ती से ग्राम लोनिया टोला संपर्क मार्ग, रघवापुर पेट्रोल पंप से मुडाडीह तक संपर्क मार्ग, चंदौली टोला से अगस्तपार संपर्क मार्ग, कोल केशव में संपर्क मार्ग, रुद्रपुर बाइपास से महराजगंज बनियनी करमेल मार्ग, बरठी-सतरांव मार्ग से कसली पश्चिम टोला, बरमाई माता के स्थान होते हुए सुकरौली तक संपर्क मार्ग का निर्माण, ग्राम सरकड़ा पिच से ग्राम दीघड़ा सोमाली प्राथमिक विद्यालय तक मार्ग निर्माण, हाटा हरिजन बस्ती से खेमादेई कुशवाहा नगर मार्ग, चांदपलिया से इटहुरा होते हुए महथापार मार्ग निर्माण, मनिहारी से बटुलही होते हुए सर्वानंद शांडिल्य महाविद्यालय, मेहरौना से बेलवनिया संपर्क मार्ग, कुसहरी पिच मार्ग से ग्राम भीखमपुर संपर्क मार्ग, पोखरभिंडा से ग्राम मुंडेरा तक मार्ग का नवनिर्माण, रामनगर नहर की पटरी होते हुए प्राथमिक विद्यालय कोईलसवा खुर्द संपर्क मार्ग, भेली पट्टी इब्राहिम टोला से पकड़ी छापर पटखौली मार्ग, फरेन्दहा से पकड़ी छापर पटखौली तक मार्ग निर्माण, मस्जिदिया से प्रानपुर मार्ग का निर्माण, सिसवा नकडीहा से भेड़ापाकड़ खुद तक संपर्क मार्ग, पीएमजीएसवाई मार्ग से कोरया हरिन बस्ती संपर्क मार्ग का नवनिर्माण शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:नेपाल सीमा पर सरकार का एक्‍शन, सैकड़ों अवैध निर्माण ढहाए; मस्जिद-मदरसे भी हटे

नगर निकाय के कार्यों का होगा लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निकाय में कराए गए विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे। जिसमें नगर पंचायत भलुअनी के सात, सलेमपुर के पांच, पथरदेवा के आठ, नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के 10, नगर पालिका देवरिया के सात, नगर पंचायत रुद्रपुर के आठ, मदनपुर नगर पंचायत के दो कार्य का भी लोकार्पण करेंगे। सिंचाई व जल संसाधन विभाग की 12 परियोजनाओं का भी वह लोकार्पण करेंगे।

इसका भी शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री

अमेठिया बनकटा में मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय निर्माण कार्य का भी सीएम शिलान्यास करेंगे। मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज के स्थापना कार्य, महुआपाटन-करौंदी मार्ग पर स्थित छोटी गंडक नदी पर निर्मित सकरे सेतु के स्थान पर नवीन सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा रायबारी चखनी-खनुवा नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें