Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi will gift Rs 675 crore to Aligarh tomorrow will distribute tablets along with five thousand jobs

सीएम योगी यूपी के इस जिले को कल देंगे 675 करोड़ की सौगात, नौकरियों के साथ बांटेंगे टैबलेट

सीएम योगी बुधवार को अलीगढ़ को अरबों की सौगात देंगे। इसके साथ ही पांच हजार से ज्यादा नौजवानों को नौकरी और मेधावी छात्रों को टैबलेट की बांटेंगे।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, अलीगढ़ वरिष्ठ संवाददाताTue, 27 Aug 2024 03:50 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अलीगढ़ आ रहे हैं। यहां खैर में वह सोमना रोड स्थित गरुकुल पब्लिक स्कूल में रोजगार मेले का शुभारंभ करने के साथ ही मेधावी छात्रों को टैबलेट वितरण व जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान 675 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। मंगलवार को पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। मुख्यमंत्री 11: 55 बजे तहसील खैर के सोमना रोड स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल पहुंचेंगे। दोपहर 12 से 1 बजे तक रोजगार मेले का शुभारम्भ, टैबलेट वितरण एवं जनसभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर एक बजे से डेढ़ बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ और डेढ़ बजे से दो बजे तक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पौने तीन बजे यहां से रवाना हो जाएंगे।

पांच हजार युवाओं को मिलेंगे रोजगार प्रमाण पत्र

सीएम योगी रोजगार मेले में पांच हजार युवाओं को रोजगार प्रमाण पत्र सौपेंगे। रोजगार मेले में 50 कम्पनियों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसमें टाटा मोटर्स क्वीस कंपनी, फिलिपिकार्ड, हाली हर्ब, टाटा स्टिप समेत अन्य कंपनिया शामिल होंगी। इसके अलावा एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट भी दिए जाएंगे। वहीं सीएम 675 करोड़ की 304 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे, जिसमें 209 करोड़ की 113 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 465.98 करोड़ की 191 परियोजनाएं शामिल हैं।

स्टेट यूनिवर्सिटी, डिफेंस कॉरीडोर, टीपी नगर की देंखेंगे प्रगति

सीएम योगी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान राजा महेन्द्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी, डिफेंस कॉरीडोर, टीपी नगर की प्रगति देखेंगे। इसके अलावा शासन की अन्य परियोजनाओं व जिले में चल रहे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को भी पीपीटी के माध्यम से देखेंगे।

बरसात की आशंका को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल

सीएम योगी के कार्यक्रम की आशंका को देखते हुए जनसभा का पंडाल वाटरप्रूफ बनाया जा रहा है। ताकि बरसात होने पर कोई व्यवधान नहीं पड़े।

कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों की हुई ब्रीफिंग

आईजी जोन शलभ माथुर, कमिश्नर चैत्री बी., डीएम विशाख जी., एसएसपी संजीव सुमन द्वारा सीएम योगी के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुदृढ़ सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। ड्यूटी में लगे पुलिस एवं प्रशासनिक, अर्द्धसैनिक बल के राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारियों की ब्रीफिंग, डी-ब्रीफिंग व रिहर्सल कर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त एवं चाक-चौबन्द रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें