Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi warns before festivals Those who play with the law will not be spared

कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा, त्योहारों से पहले सीएम योगी की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती सरकारों की व्यवस्था पर तंज कसते हुए मंगलवार को दावा किया कि आज कोई भी माफिया और अपराधी कानून से खिलवाड़ नहीं कर सकता है। आज कानून से खिलवाड़ कोई नहीं कर सकता है। कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

Yogesh Yadav लखनऊ भाषाTue, 29 Oct 2024 04:23 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती सरकारों की व्यवस्था पर तंज कसते हुए मंगलवार को दावा किया कि आज कोई भी माफिया और अपराधी कानून से खिलवाड़ नहीं कर सकता है। आज कानून से खिलवाड़ कोई नहीं कर सकता है। कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोमतीनगर स्थित होटल ताज में आयोजित एक न्यूज चैनल के शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

योगी ने कहा कि साढ़े सात वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। उन्होंने कहा, ''प्रदेश की पहचान देश और दुनिया में दंगे, दुर्दांत माफिया, माफिया गिरोह, राजनीति के अपराधीकरण और शासन के भ्रष्टाचार के रूप में हो गयी थी। इसकी वजह से प्रदेश के युवाओं के सामने नौकरी, सम्मान और स्वाभिमान का संकट खड़ा हो गया था।''

मौजूदा माहौल पर उन्होंने कहा, ''आज प्रदेश में निवेश और पर्यटन के लिए अनुकूल माहौल है। यह केवल नीति और कारोबार सुगमता से ही संभव नहीं हुआ है, बल्कि इसके लिए प्रदेश सरकार ने चरणबद्ध तरीके से कार्य किया।'' योगी ने कहा, ''इसमें कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति की अहम भूमिका रही है। यही वजह है कि आज कोई भी माफिया और अपराधी कानून के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता है।''

उन्होंने कहा, ''अगर वह (माफिया) सोचता भी है तो कानून उसकी गर्दन पकड़ने का काम करेगा। अब प्रदेश में हर किसी को सुरक्षा का माहौल मिल रहा है।'' विपक्ष की पूर्ववर्ती सरकारों की ओर इशारा करते हुए योगी ने तंज किया, ''प्रदेश में पर्व और त्योहार के नजदीक आते ही लोगों के मन में भय और दहशत पैदा हो जाती थी। उन्हें डर रहता था कि कब कहां दंगा हो जाए।''

योगी ने कहा, ''वहीं आज प्रदेश दंगा और अराजकता मुक्त हो गया है। पहले जहां कोई निवेशक प्रदेश में निवेश नहीं करना चाहता था और जिसने निवेश भी किया था तो वह यहां से अपना कारोबार समेट कर भागने की फिराक में रहता था।''

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, ''पिछले साढ़े सात वर्षों में प्रदेश की तस्वीर देश और दुनिया में बदली। आज देश और दुनिया के निवेशक प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं।''

योगी ने कहा, ''यही वजह है कि पिछले वर्ष 'ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट' में प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। ये निवेश प्रस्ताव उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर और विकास की गाथा का बयां कर रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ''समिट में प्राप्त हुए प्रस्ताव में से 12 लाख करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखी जा चुकी है। वहीं वर्तमान में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव तैयार हैं जबकि शेष पर लगातार काम जारी है।''

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए कई सुधार करने पड़े। इसके अलावा क्षेत्र के हिसाब से नीति बनाई गई। उत्तर प्रदेश में आज निवेशकों के लिए 28 क्षेत्रों के हिसाब से अलग-अलग नीति है।''

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े सात वर्षों में सात लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गयी है जबकि करोड़ों युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के साथ उन्हे रोजगार देने लायक बनाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें