Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi visits Ayodhya again today, will gift schemes worth one thousand crores

सीएम योगी का आज फिर अयोध्या दौरा, एक हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर जाएंगे। इस दौरान सीएम एक हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। खास ये है कि इसमें से 49.75करोड़ की चालीस परियोजनाएं मिल्कीपुर विधानसभा से जुड़ी हैं।

Deep Pandey हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 12:12 AM
share Share

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी गुरुवार को फिर अयोध्या आ रहे हैं। इस महीने दूसरी बार योगी मिल्कीपुर विधानसभा पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम एक हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। खास ये है कि इसमें से 49.75करोड़ की चालीस परियोजनाएं मिल्कीपुर विधानसभा से जुड़ी हैं। इस दौरान सीएम अयोध्या के लिए एक हजार चार करोड़ 74 लाख 63 हजार की कुल 83 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा भी करेंगे।

मुख्यमंत्री सुबह 10:40 बजे मिल्कीपुर के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचेंगे। एक बजे तक मिल्कीपुर में ही रहेंगे। इस बीच स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ वह बैठक भी करेंगे। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की कमान संभाले सीएम योगी तीन महीने के अंदर दूसरी बार जिले को विकास का तोहफा देंगे। इस महीने योगी पांच सितंबर को ही मिल्कीपुर आगमन हुआ था। प्रशासन ने सीएम के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा की व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं।

82.83 करोड़ की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण

इस दौरान जनपद में 82.83 करोड़ की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। लोकार्पित परियोजनाओं के अन्तर्गत नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति की 21, लोक निर्माण विभाग की 15, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास-उद्यमशीलता की दो एवं समाज कल्याण विभाग की एक परियोजना शामिल है। विधानसभा मिल्कीपुर में सात परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाना है। लोकार्पित परियोजनाओं के अन्तर्गत नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति की 05 एवं लोक निर्माण विभाग की दो परियोजनाएं सम्मिलित हैं।

शिलान्यास की भी तैयारी, 921 करोड़ की बनी सूची

921. 91 करोड़ की 46 परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों होगा। इनमें लोक निर्माण विभाग की 34, नगर विकास विभाग की दो, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की दो. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की दो. चिकित्सा शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग, उच्च शिक्षा विभाग स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, उद्यमशीलता एवं युवा कल्याण विभाग की एक-एक परियोजनाएं शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें