ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीएम योगी का आया रिएक्शन, महाना भी जयकार लगाते निकले सड़क पर
पकिस्तान पर एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर पर सीएम योगी का रिएक्शन आया है। वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी अपने विधानसभा क्षेत्र में भारत माता के जयकार लगाते हुए सड़क पर निकले। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रतिक्रिया दी है।

भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार रात पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान की मुख्य भूमि पर स्थित नौ आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया। भारतीय सशस्त्र बलों ने पीओके और पाकिस्तान में आतंकी शिविरों के खिलाफ नौ स्थानों पर मिसाइलों से हमला कर बड़ी कारवाई की है। हमले में 30 मौतें और 55 से ज्यादा के घायल होने की खबर है। माना जा रहा है कि इस कारवाई में आतंकी शिविरों को पूरी तरीके से तबाह कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है। इस बीच सीएम योगी का रिएक्शन आया है। योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर एक्स पर पोस्ट शेयर कर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की फोटो के साथ जय हिंद और जय हिंद की सेना लिखा।
'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आज सुबह अपने विधानसभा क्षेत्र में जब 'भारत माता' का गर्जन किया, तो वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावधारा से भर उठा। इसके साथ ही चकेरी एयरफोर्स स्टेशन के पास से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ महाना ने रैली निकाली। भारत माता की जय की गर्जना के साथ ही वह पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के गांव हाथीपुर पहुंच गए। गांव में शुभम की पत्नी ऐशान्या के सिर पर हाथ रख बोला भारत सरकार ने अपना वादा पूरा कर दिया है। यह भी कहा ये मोदी सरकार है, जो कहती हैं वह करती है।
इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी भारतीय सेना के शौर्य पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने X पर पोस्ट शेयर कर भारत माता की जय लिखा।