दिल्ली पहुंचे सीएम योगी, गृहमंत्री शाह, राजनाथ, नड्डा और कोविंद को दिया महाकुंभ का न्योता
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें महाकुंभ में आने के लिए विधिवत आमंत्रण भी दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें महाकुंभ में आने के लिए विधिवत आमंत्रण भी दिया। हालांकि मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने से सियासी हलचलें तेज हो गईं। इन्हें तब और हवा मिल गई जब दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी दिल्ली जा पहुंचे। इत्तेफाक से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शनिवार सुबह ही दिल्ली पहुंच गए थे। वे रविवार को होने वाली संगठन चुनाव से जुड़ी बैठक में भाग लेंगे।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को अशोक नगर से साहिबाबाद तक रैपिड रेल का शुभारंभ करना था। मुख्यमंत्री का तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को गाजियाबाद जाने का कार्यक्रम था। हालांकि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम स्थगित हो गया। जल्द इसकी नई तिथि घोषित होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए केंद्रीय नेताओं को महाकुंभ-2025 में आने का आमंत्रण देने शनिवार की दोपहर दिल्ली पहुंचे। सबसे पहले मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात कर उन्हें महाकुंभ का न्योता दिया।
उसके बाद योगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार भेंट की। उन्हें भी 13 जनवरी से आरंभ हो रहे महाकुंभ में आने के लिए आमंत्रित किया। उसके बाद मुख्यमंत्री भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे और उन्हें भी आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने रात्रि प्रवास दिल्ली में ही किया। वे रविवार को भी कुछ केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। उधर, दोनों उपमुख्यमंत्री भी दिल्ली में ही मौजूद थे। हालांकि उनकी किसी सियासी मुलाकात से संबंधित तस्वीर सामने नहीं आई।