Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi reached Ayodhya amid voting and said if we remain united then no one will be able to weaken us

वोटिंग के बीच अयोध्या पहुंचे सीएम योगी बोले, एकजुट रहेंगे तो कोई कमजोर नहीं कर पाएगा

यूपी में उपचुनाव की वोटिंग के बीच ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या पहुंचे। यहां एक बार फिर दोहराया कि एकजुट रहेंगे तो कोई कमजोर नहीं कर पाएगा। पांच सौ साल पहले एकजुट रहते तो गुलामी का मुंह नहीं देखना पड़ता।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 20 Nov 2024 09:53 PM
share Share

यूपी में उपचुनाव की वोटिंग के बीच ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या पहुंचे। यहां एक बार फिर दोहराया कि एकजुट रहेंगे तो कोई कमजोर नहीं कर पाएगा। पांच सौ साल पहले एकजुट रहते तो गुलामी का मुंह नहीं देखना पड़ता। उन्होंने सनातन धर्म की एकता पर बल देते हुए कहा कि जो काम 500 साल से रुका हुआ था व जिसके लिए न जाने कितनी पीढ़ियां बलिदान हो गईं, वह केवल सनातनियों के एकजुट होने मात्र से मोदी जी के नेतृत्व में दो वर्ष में ही पूरा हो गया। कहा जब भी हम एकता का परिचय देंगे, तो दुनिया की कोई ताकत हमें कमजोर नहीं कर सकेगी।

सीएम योगी ने सुग्रीव किले के भव्य राजगोपुरम द्वार का अनावरण किया। संत सम्मेलन में देश भर से आए साधु-संतों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के निर्माण को पीढ़ियों के संघर्ष का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रामलला को उनके भव्य मंदिर में विराजमान करने का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने समाज को बिखराव से बचने की अपील करते हुए कहा कि धर्म और समाज को कमजोर करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त रुख अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या जो समाज और राष्ट्र को कमजोर करती हो, हमें उससे खुद को अलग करना होगा। इसके साथ ऐसे तत्वों को बेनकाब कर समाज से अलग-थलग करने का धर्म कार्य भी होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुग्रीव किला का संबंध देवरहा बाबा से भी रहा है। उन्होंने बताया कि यह स्थल श्रीराम के वनवास काल से जुड़ा है, जब भरत जी ने इसे श्रीराम के निवास के लिए तैयार किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले इस किले तक पहुंचने का मार्ग संकरा था, लेकिन अब इसे चौड़ा और सुगम बना दिया गया है। उन्होंने इसे अयोध्या के विकास की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया। योगी ने कहा कि अयोध्या अब न केवल धार्मिक व आध्यात्मिक वातावरण का केंद्र है बल्कि विश्व की सबसे सुंदर नगरी के रूप में भी विकसित हो रही है।

उन्होंने अयोध्या की विकास की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन चुका है, जो अयोध्या को वैश्विक स्तर पर जोड़ने में मदद करेगा। उन्होंने अयोध्यावासियों से अपील की कि वह इस धरोहर को सुरक्षित और संरक्षित रखें। उन्होंने धार्मिक स्थलों के कायाकल्प का आश्वासन देते हुए कहा कि संतों के मार्गदर्शन में अयोध्या को श्रीराम के आदर्शों वाली नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने स्मृति शेष स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य के योगदान का भी उल्लेख कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त किया।

इस अवसर पर जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी विश्वेश प्रपन्नाचार्य ने मुख्यमंत्री योगी का स्वागत किया। इस मौके पर श्रीरंगम से पधारे संतों एवं विद्वानों के अलावा हनुमानगढ़ी के महंत धर्मदास, दिगम्बर अखाड़ा के उत्तराधिकारी महंत रामलखन दास, तोताद्रि मठ के जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी अनंता चार्य, ज्ञानी गुरजीत सिंह, महंत विवेक दास, विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा,तपस्वी छावनी के महंत परमहंसाचार्य, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, पूर्व पार्षद रमेश दास, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें