योगी ने अफसरों को सुबह-सुबह फील्ड में दौड़ाया, बोले- तूफान, बारिश, वज्रपात पीड़ितों की मदद करो
सीएम योगी ने कहा कि मौसम की मार से घायल हुए लोगों का अच्छे ढंग से इलाज कराया जाए। फसलों को हुए नुकसान का आकलन कराकर इसकी रिपोर्ट तत्काल शासन को भेजें ताकि आगे की कार्यवाही तुरंत की जा सके। इसके साथ ही सीएम योगी ने प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हुए जल जमाव की स्थिति से भी निपटने के आदेश दिए।

उत्तर प्रदेश में पिछले 4 दिन से मौसमी उथल-पुथल और आंधी-बारिश-ओलावृष्टि से तबाही के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सुबह-सुबह अफसरों को फील्ड में दौड़ा दिया है। उन्होंने प्रशासनिक मशीनरी को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है। प्रदेश के जिन जिलों में आंधी-बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात हुआ है, सीएम ने उन जिलों के अधिकारियों को प्रभावितों को पूरी तत्परता से राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अफसरों से कहा है कि क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें और राहत के काम पर खुद पर नजर रखें।
सीएम योगी ने अधिकारियों को प्रदेश में आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में प्रभावितों के बीच राहत राशि का वितरण तत्काल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मौसम की मार से घायल हुए लोगों का अच्छे ढंग से इलाज कराया जाए। फसलों को हुए नुकसान का सर्वे से आकलन कराकर इसकी रिपोर्ट तत्काल शासन को भेजें ताकि इस संबंध में आगे की कार्यवाही तुरंत की जा सके। इसके साथ ही सीएम योगी ने प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हुए जल जमाव की स्थिति से भी निपटने के आदेश दिए। सीएम ने कहा कि जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बुधवार की शाम से अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। गुरुवार की सुबह भी गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। कई जगह से आकाशीय बिजली गिरने की भी सूचना है। बुधवार को यूपी में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से 15 लोगों की जान चली गई थी।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गुरुवार से कई जिलों में आधी-बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी। ऐसा ट्रफ की जद में आने के चलते होगा। उन्होंने कई स्थानों पर 40 किलोमीटर या इससे तेज हवा चलने की भी संभावना व्यक्त की है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अरब सागर में उठी चक्रवाती हवा अब निम्न दाब की स्थिति में बदलते हुए उत्तर दिशा में बढ़ने लगी है। इससे कई जिलों में आंधी के साथ बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।