Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi Lakhimpur Kheri country first biopolymer plant will be set up UP at cost 2850 crore

यूपी में 2850 करोड़ की लागत से स्थापित किया जाएगा देश का पहला 'बायोपॉलिमर संयंत्र' : सीएम योगी

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि 'ग्लोबल वार्मिंग' पर्यावरण प्रदूषण की चेतावनी है। योगी आदित्यनाथ 2,850 करोड़ रुपये की लागत से यहां विकसित हो रहे कुंभी में भारत के पहले 'बायो-पॉलिमर प्लांट' का शिलान्यास करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

Dinesh Rathour लखीमपुर खीरी, भाषाSat, 22 Feb 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में 2850 करोड़ की लागत से स्थापित किया जाएगा देश का पहला 'बायोपॉलिमर संयंत्र' : सीएम योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि 'ग्लोबल वार्मिंग' पर्यावरण प्रदूषण की चेतावनी है। योगी आदित्यनाथ 2,850 करोड़ रुपये की लागत से यहां विकसित हो रहे कुंभी में भारत के पहले 'बायो-पॉलिमर प्लांट' का शिलान्यास करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति हम लोग जितना जागरुक होंगे, पर्यावरण हमें जीने के लिए उतना ही अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराएगा। योगी ने कहा, दुनिया पर्यावरण प्रदूषण के प्रति चिंतित है। खराब मौसम और 'ग्लोबल वार्मिंग' के बीच संबंध का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर प्रतिकूल वातावरण मनुष्य ने बनाया है तो वातावरण को अनुकूल बनाने की जिम्मेदारी भी मनुष्य की ही होगी!'

योगी ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ में देश-विदेश के श्रद्धालु उमड़ रहे हैं, वहीं लखीमपुर खीरी में निवेश का महाकुंभ कुंभी में देखने को मिल रहा है, जहां बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड द्वारा 2850 करोड़ की लागत से देश का पहला 'बायोपॉलिमर संयंत्र' स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि यह संयंत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को साकार करेगा। उन्होंने कहा कि यहां बनने वाली बोतल, प्लेट, कप और थैले आदि पूरी तरह से 'डिस्पोजबिल' होंगे और इस्तेमाल के बाद महज तीन महीने में नष्ट हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पूरी दुनिया उत्तर प्रदेश के महाकुम्भ में भागीदार बनने के लिए उत्साहित है।

उन्होंने कहा कि 13 जनवरी से 22 फरवरी तक अब तक 60 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मैं यहां से गोला गोकर्णनाथ और फिर प्रयागराज जाऊंगा, लेकिन कुंभी में ही मुझे महाकुंभ दिख गया। यह निवेश का महाकुंभ है।' मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संयंत्र के निर्माण से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा और किसानों की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। योगी ने पर्यावरण संकट पर चिंता जताते हुए कहा कि 'ग्लोबल वॉर्मिंग' के कारण असमय बारिश और सूखे जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं।

मुख्यमंत्री ने बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड से संयंत्र को आईटीआई, पॉलिटेक्निक और स्थानीय महाविद्यालयों से जोड़ने के लिए कहा, जिससे यहां के युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलें। उन्होंने विश्वास जताया कि यह संयंत्र पर्यावरण संरक्षण, 'मेक इन इंडिया' और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिकारी और पार्टी सदस्य उपस्थित थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें