Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi inaugurated indoor stadium Second gift to UP players in a week

यूपी के खिलाड़ियों को एक हफ्ते में दूसरी सौगात, सीएम योगी ने किया इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण

यूपी के खिलाड़ियों को एक हफ्ते में दूसरी सौगात मिली है। वाराणसी में पीएम मोदी के हाथों स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज में इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, महराजगंजFri, 25 Oct 2024 05:05 PM
share Share

यूपी के खिलाड़ियों को एक हफ्ते में दूसरी सौगात मिली है। वाराणसी में पीएम मोदी के हाथों स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज में इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया। यहां के चौक बाजार में महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बना है। स्टेडियम के लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्टेडियम का अवलोकन करते हुए वहां उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि खिलाड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

स्टेडियम का लोकार्पण करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि खेल की अवस्थाना सुविधाओं के बढ़ने से यहां के खिलाड़ी भी ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने के अपने सामर्थ्य को दिखा सकेंगे। प्रदेश सरकार के खेल विकास मिशन के अंतर्गत इस स्टेडियम का निर्माण खेल विभाग की तरफ से कराया गया है। इस स्टेडियम के निर्माण पर 9 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत आई है। यह जिले में ग्रामीण अंचल के लिए पहला अत्याधुनिक स्टेडियम है।

मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ के दादागुरु और गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर रहे ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज के नाम पर बने इस बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम में बुनियादी सुविधाओं के साथ बैडमिंटन, कबड्डी, क्रिकेट, बास्केटबॉल, फुटबॉल के प्रशक्षिण की सुविधा, रनिंग ट्रैक, जिम और मल्टीपरपज फिटनेस केयर हाल भी है। अत्यधिक इनडोर स्टेडियम की सुविधा मिल जाने से अब यहां की खेल प्रतिभाओं को और आगे बढ़ने का शानदार प्लेटफॉर्म मिल जाएगा। इसके अलावा यहां आने वाले समय में प्रदेश और देश स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन संभव हो सकेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें