Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi gave Rs 10 lakh accommodation and other facilities to the family of Ram Gopal killed in Bahraich violence

सीएम योगी ने बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल के परिवार को दिया 10 लाख, आवास और अन्य सुविधाएं

मुख्यमंत्री योगी ने बहराइच में मारे गए रामगोपाल मिश्र के परिजनों को 10 लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए। साथ ही आवास, शौचालय व आयुष्मान समेत सरकार की सभी योजनाओं का लाभ देने के लिए भी निर्देश दिए हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 15 Oct 2024 09:03 PM
share Share

बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्र के परिजन मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। मुलाकात के बाद मृतक रामगोपाल के भाई किशन ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री से वह सभी मदद मिली है, जिसकी हमें जरूरत थी। उन्होंने कहा कि पूरा भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा। मुख्यमंत्री ने मृतक रामगोपाल मिश्र के परिजनों को 10 लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए। साथ ही आवास, शौचालय व आयुष्मान समेत सरकार की सभी योजनाओं का लाभ देने के लिए भी निर्देश दिए।

मृतक रामगोपाल मिश्र के पिता, माता, पत्नी व भाई मंगलवार को महसी विधायक सुरेश्वर सिंह के साथ मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए शोक जताया और परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री से भेंट के बाद संतुष्ट दिख रहे मृतक रामगोपाल के चचेरे भाई किशन मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो आश्वासन दिया है, हम उससे संतुष्ट हैं।

ये भी पढ़ें:बहराइचः दंगाइयों पर कार्रवाई नजीर बनेगी, योगी आज राम गोपाल के परिवार से मिलेंगे

पीड़ित परिवार को न्याय शीर्ष प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट भी किया। उन्होंने लिखा कि बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से लखनऊ में भेंट की। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना ही उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें