Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi big gift Chitrakoot gave 1300 crores for link expressway

यूपी के इस जिले को सीएम योगी की बड़ी सौगात, लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए दिए 1300 करोड़

  • चित्रकूट के एक दिनी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि चित्रकूट के विकास को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से चित्रकूट को जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेस वे बन रहा है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, चित्रकूटThu, 28 Nov 2024 08:01 PM
share Share
Follow Us on

चित्रकूट के एक दिनी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि चित्रकूट के विकास को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से चित्रकूट को जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेस वे बन रहा है। इसके लिए 1300 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने देवांगना एयरपोर्ट की कार्यप्रगति पर कहा कि चित्रकूट की देश-विदेश से कनेक्टिविटी बढ़े और दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या से बड़े विमान यहां उतरें, इसलिए एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है। कहा-समय से काम पूरा किया जाए। किसी तरह की लापरवाही कतई नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में राम वन गमन पथ, स्काई ब्रिज, निर्माणाधीन पुलों, टाइगर रिजर्व पर भी बात की। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर लिंक एक्सप्रेस-वे काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। महर्षि वाल्मीकि की जन्मस्थली लालापुर के पुनरोद्धार का कार्य चल रहा है। गोस्वामी तुलसीदास की पावन स्थली की सुरक्षा व सुंदरीकरण के कार्य को तेजी से सरकार बढ़ा रही है। यमुना से तुलसी जन्मस्थली की सुरक्षा के भी कार्य किए जा रहे है।

देश-विदेश से कनेक्टिविटी को बड़ा एयरपोर्ट बना रहे

धर्मनगरी के दौरे पर गुरुवार को पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रभु श्रीराम यहां पुष्पक विमान से आए थे। अब यूपी-एमपी के लोगों को यहां से वायु सेवा का लाभ मिला है। देवांगना में एयरपोर्ट चल रहा है, लेकिन इस पौराणिक स्थल चित्रकूट की देश-विदेश से कनेक्टिविटी बढ़े और दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या से बड़े विमान यहां पर उतरे, इसलिए इसको अब बड़ा बना रहे है।

सौभाग्य से मिला मौका: मुख्यमंत्री ने रामघाट पहुंचकर महाराजाधिराज मत्तगयेन्द्रनाथ मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजन कर जलाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने पतित पावनी मंदाकिनी तट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कर आरती की। कहा कि चित्रकूट सनातन धर्म का पौराणिक तीर्थ है। कहा, उनका सौभाग्य है कि इस पावन धरा पर कुछ करने का सौभाग्य डबल इंजन की भाजपा सरकार को अवसर मिला है। मंदाकिनी की स्वच्छता व अविरलता को लेकर प्रयास हो, रामघाट का सुंदरीकरण हो, सरकार ने पहले ही पैसा दिया है। उन्होंने कहा कि चित्रकूट न केवल आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विकास की नई सोपान को छुए, बल्कि भौतिक विकास के भी अच्छे कार्य हो।

दिव्यांग विवि में नए पाठ्यक्रम लागू होंगे

सीएम ने कहा, पिछले वर्ष सरकार ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय का राजकीयकरण किया है। यह विश्वविद्यालय रामनंदाचार्य जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने स्थापित किया है। सरकार अपने स्तर से कुछ नए पाठ्यक्रम चालू करेगी। ताकि दिव्यांगों के साथ ही सामान्य बच्चों को भी पढ़ाई की सुविधा अच्छी मिले। कहा कि डिफेंस कारीडोर, इंडस्ट्रियल कारीडोर, कामदगिरि परिक्रमा मार्ग के अलावा आध्यात्तिक व पर्यटन के साथ-साथ ईको टूरिज्म के सेंटर के रूप में चित्रकूट को विकसित कर सकें, इसके लिए रानीपुर टाईगर रिजर्व को आगे बढ़ाना चाहते है। मुख्यमंत्री ने कहा, मंदाकिनी पर सामान्य व पुराना पुल बना है। इसको देखते हुए नए पुल निर्माण की स्वीकृति दी है।

ये रहे मौजूद

इस दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी, कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, भाजपा जिला महामंत्री डा अश्विनी अवस्थी, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय के अलावा साधू-संत मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें