Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi Another threat to kill second post in a week police active

सीएम योगी को जान से मारने की एक और धमकी, इस बार गोरखपुर के रहने वाले ने किया पोस्ट

मुंबई की एक युवती द्वारा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी के दो दिन बाद ही ‘एक्स’ पर फिर सीएम को धमकी दी गई है। इस बार धमकी देने वाला गोरखपुर का ही रहने वाला है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 4 Nov 2024 11:09 PM
share Share

मुंबई की एक युवती द्वारा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी के दो दिन बाद ही ‘एक्स’ पर उन्हें एक और धमकी दी गई है। आरोपित ने युवती की पोस्ट को रीपोस्ट करने के साथ ही धमकी भरा कमेंट किया है। छानबीन में जुटी पुलिस ने रात तक आरोपित को ट्रेस कर लिया। पुलिस के मुताबिक, वह गोरखपुर के पिपराइच का रहने वाला है पर परिवार के साथ मुम्बई में रहकर सिलाई का काम करता है। मुम्बई पुलिस को उसके बारे में सूचना दे दी गई है।

शनिवार को मुंबई की फातिमा खातून द्वारा मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को मैसेज भेजकर योगी की हत्या की धमकी दी गई थी। मुंबई पुलिस ने रविवार की दोपहर में फातिमा को गिरफ्तार कर लिया था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। अभी इस मामले की जांच चल ही रही है कि फातिमा की ही पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए रियाजुल हक अंसारी नाम के शख्स ने सैफ अंसारी नाम के अपने अकाउंट से धमकी दी। रीपोस्ट और कमेंट की ‘वायस आफ हिंदूज’ नामक संस्था ने पुलिस में शिकायत की है।

इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने देर रात तक उसके बारे में जानकारी हासिल कर ली। छानबीन में पता चला कि सैफ उर्फ रियाजुल अंसारी पुत्र रियाजुद्दीन अंसारी गोरखपुर के पिपराइच कस्बे के वार्ड नम्बर 12 का निवासी है। वह परिवार के साथ कई साल से मुम्बई में रहता है। उसने पोस्ट मुम्बई से ही किया था। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पोस्ट करने वाले सैफ उफ रियाजुल की पहचान कर ली गई है वह पिपराइच कस्बे का रहने वाला है। पुलिस ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटेगी।

ये भी पढ़ें:सीएम योगी को धमकी देने वाली युवती को पुलिस ने थाने से ही छोड़ा, बताया यह कारण

2020 में मिली थी मुख्यमंत्री आवास उड़ाने की धमकी

2020 में एक कॉल सेंटर में कॉल करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इससे कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री को भी धमकी दी गई थी। उस मामले में भी मुम्बई से एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। धमकी देने वाले ने पूर्व में धमकी देने वाले युवक को तत्काल छोड़ने की भी बात कही थी।

2022 में लेडी डॉन बनकर फिरोजाबाद के युवक ने दी थी धमकी

मुख्यमंत्री पर हमले के साथ ही गोरखनाथ मंदिर उड़ाने की धमकी ‘लेडी डॉन’ नाम के एक्स हैंडल से फरवरी 2022 में दी गई थी। कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की तो पता चला कि यह कोई महिला नहीं बल्कि फिरोजाबाद में रहने वाला सोनू नाम का युवक है। क्राइम ब्रांच की टीम उसकी तलाश में करीब एक सप्ताह तक फिरोजाबाद में डेरा डाले रही, लेकिन कामयाबी नहीं मिला। बाद में उसे पकड़ा गया और गोरखपुर पुलिस ने भी उससे पूछताछ की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें