Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi announcement regarding rain affected families will get 4 lakh assistance

बारिश को लेकर सीएम योगी की घोषणा, पीड़ित परिवार को मिलेगी 4 लाख की सहायता, DM को भी दिए निर्देश

  • यूपी में कई जिलों में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। बारिश के चलते कई जिलों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। कई जगहों पर बारिश के पानी के चलते मकान गिरकर धराशायी हो गए।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 28 Sep 2024 10:17 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में कई जिलों में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। बारिश के चलते कई जिलों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। कई जगहों पर बारिश के पानी के चलते मकान गिरकर धराशायी हो गए। इसके चलते सीएम योगी ने बड़ी घोषणा की है। बारिश के चलते जिस जिले में जनहानि हुई है वहां के पीड़ितों को चार लाख की सहायता देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अफसरों को क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराने को कहा।

सीएम योगी शनिवार को यूपी के कई जिलों में हुई भारी बारिश से नुकसान की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी कहा, प्राकृतिक आपदा से हुई जनहानि में प्रत्येक प्रभावित परिवार को चार लाख रुपये की अनुमन्य राहत राशि बिना किसी देरी के जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाए। सीएम योगी ने कहा, जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा या फिर पशुहानि हुई ऐसे प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान दिलवाएं।

सीएम योगी ने अफसरों को जलभराव की स्थिति होने पर जलनिकासी के इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा, नदियों के जलस्तर की निगरानी की जाए। यूपी के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम योगी ने कहा, बारिश से फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर शासन को रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, जिससे प्रभावित किसानों को समय से मुआवजा दिया जा सके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें