Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cm yogi adityanath was about to come lawyers created a jam got it written by police all murder accused arrested in 3 day

सीएम के आने से पहले वकीलों ने लगा दिया जाम, CP ने दिया लिखित आश्‍वासन-3 दिन में ये सब होंगे अरेस्‍ट

  • बड़ी संख्‍या में जुटे वकील पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चौराहे पर ही धरने पर बैठ गए। इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। चक्का जाम की सूचना पर पुलिस आयुक्त तरुण गाबा और डीसीपी नगर अभिषेक भारती पहुंचे। उन्होंने अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, प्रयागराज। हिन्‍दुस्‍तानSat, 7 Dec 2024 02:24 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के प्रयागराज में अधिवक्‍ता अखिलेश शुक्‍ला उर्फ गुड्डू शुक्‍ला की हत्‍या को लेकर शनिवार को वकीलों का गुस्‍सा भड़क गया। उन्‍होंने सीएम योगी आदित्‍यनाथ के शहर आगमन से चंद घंटे पहले म्‍योर चौराहे पर चक्‍का जाम कर दिया। गुड्डू शुक्‍ला के फरार हत्‍यारोपियों की तत्‍काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया। बड़ी संख्‍या में जुटे वकील पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चौराहे पर ही धरने पर बैठ गए।

इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। चक्का जाम की सूचना पर पुलिस आयुक्त तरुण गाबा और डीसीपी नगर अभिषेक भारती पहुंचे। उन्होंने अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन अधिवक्ता अपनी मांग पर अड़े रहे। लगभग दो घंटे तक चले चक्का जाम के बाद पुलिस आयुक्त ने तीन दिन के अंदर फरार सभी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने चक्का जाम समाप्त कर दिया।

cm yogi adityanath was about to come lawyers created a jam

बता दें कि बीते 17 नवंबर की रात सलोरी में नगर निगम के ठेकेदार से विवाद में हमलावरों ने अधिवक्ता गुड्डू शुक्ला पर जानलेवा हमला हुआ था। चार दिन तक वेदांता लखनऊ में इलाज के दौरान गुड्डू शुक्ला की मौत हो गई थी। पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि मुख्य आरोपी सहित कई अभी भी फरार हैं। गुड्डू शुक्ला की हत्या के बाद से अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर आंदोलनरत हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें