Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़City Magistrate slapped and kicked a private bus employee in Hardoi

हरदोई में सिटी मजिस्ट्रेट ने प्राइवेट बस कर्मी को जड़ा थप्पड़, लात भी मारी, वीडियो वायरल

हरदोई में एक प्राइवेट बस के कर्मचारी को एक अधिकारी ने थप्पड़ मार दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान निजी बस कर्मी को सिटी मजिस्ट्रेट ने ये ऐक्शन लिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, हरदोई, संवाददाताTue, 11 Feb 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
हरदोई में सिटी मजिस्ट्रेट ने प्राइवेट बस कर्मी को जड़ा थप्पड़, लात भी मारी, वीडियो वायरल

यूपी के हरदोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक प्राइवेट बस के कर्मचारी को एक अधिकारी ने थप्पड़ और लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि हिंदुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के मुताबिक अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान निजी बस कर्मी को सिटी मजिस्ट्रेट ने थप्पड़ मार दिया।

मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शहर में फुटपाथ पर जमा अवैध पार्किंग को लेकर अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान सड़क के किनारे फुटपाथ पर मनमाने तरीके से खड़ी प्राइवेट बसों को हटवाया गया। कई वाहनों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। इसी दौरान एक प्राइवेट बस इस तरह की मिली। जिस पर परिवहन विभाग लिखा हुआ था। रोडवेज बस के कलर में थी। इस बस को पुलिस ने कब्जे में लेकर कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें:बरेली में कुली ने ठेकेदार भाइयों को मारी गोली, इलाज से पहले एक की मौत
ये भी पढ़ें:IIT कानपुर में पीएचडी छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा - I Quit

इसी कार्रवाई के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जो 3 मिनट 59 सेकंड का है। इसमें सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा एक प्राइवेट बस के कर्मचारी को थप्पड़ व लात मारते हुए दिख रहे। वही एक दूसरा व्यक्ति प्राइवेट कर्मी का ही स्वेटर पकड़कर खींचकर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट एसके त्रिवेदी का कहना है कि फुटपाथ खाली कराने के दौरान सामान्य तरीके से लोगों को हटाया गया। कहीं कोई मारपीट नहीं की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें