Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsYouth Leadership Skills Developed at Sports Event in Chitrakoot

चित्रकूट में कौशल विकास को आयोजित स्पोर्ट्स इवेंट में किशोर

Chitrakoot News - चित्रकूट में आरोहणम यूथ फेडरेशन ने विज्ञान फाउंडेशन और चाइल्डफंड के सहयोग से दो दिवसीय खेल आयोजन किया। जिसमें 200 किशोर, किशोरियाँ और महिलाएँ शामिल हुईं। विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी ने रूढ़ियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटSat, 15 Feb 2025 09:09 AM
share Share
Follow Us on
चित्रकूट में कौशल विकास को आयोजित स्पोर्ट्स इवेंट में किशोर

चित्रकूट, संवाददाता। आरोहणम यूथ फेडरेशन ने विज्ञान फाउंडेशन एवं चाइल्डफंड के सहयोग से युवाओं के नेतृत्व कौशल विकास के लिए दो दिवसीय स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन जीआईसी बरगढ़ में हुआ। जिसमें बरगढ़ क्षेत्र के करीब दो सैकड़ा किशोर, किशोरियों और महिलाओं ने प्रतिभाग किया। पहले दिन किशोर-किशोरी, कबड्डी, महिला, खो-खो, साइकिल रेस, क्रिकेट, 100 मीटर दौड़ आदि खेलों का आयोजन किया गया।

समापन मऊ-मानिकपुर विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी, प्रधानाचार्य वीके सोनी, ब्लॉक प्रमुख व ग्राम प्रधानों ने दोनों सिरों को जोड़ने वाली गांठ खोलकर किया। संदेश दिया कि हर तरह के संकोच, शर्म और रूढ़ियों को खोलकर हमें आगे बढ़ना है। रूढ़िवादी प्रथाएं बाल विवाह, जेंडर भेद-भाव, बाल मजदूरी व अशिक्षा को कम करने पर जोर दिया गया। बीडीओ ने कहा कि पाठा क्षेत्र के युवाओं को अपने-अपने प्रतिभाओं को निखारने का यह सुनहरा अवसर है। जिस युवा में जो भी कौशल है, उसको पहचान कर उसमें और निखार लाने की कोशिश करें। विधायक ने अभिभावकों को संदेश दिया कि अपने बच्चों को बेहतर अवसर दें। शिक्षा, स्वास्थ्य की चिंता करें, जिस बच्चे में जो कौशल है, उसके अनुसार उनको आगे बढ़ाएं। किशोरी कबड्डी के विजेता प्रेरणा टीम बोझ एवं उपविजेता लक्ष्मीबाई तुरगंवा रहीं। किशोर कबड्डी में विजेता राणा प्रताप टीम जमीरा कॉलोनी एवं उपविजेता विवेकानन्द टीम अरवारी रही। खो-खो विजेता दुर्गावती टीम एवं उपविजेता शारदा टीम रही। साइकिल रेस में नीलम भौठी प्रथम, अंशु कोलमजरा द्वितीय, अंबालिका बरगढ़ तृतीय, 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में साधना खोहर प्रथम, अंजलि खोहर द्वितीय व तीसरा स्थान अर्चना ने प्राप्त किया। लंबी कूद बालक वर्ग में सत्यप्रकाश सत्या खोहर प्रथम, टाइगर जमीरा कॉलोनी द्वितीय, रमेश जमीरा तृतीय, लंबी कूद बालिका वर्ग में करिश्मा बोझ प्रथम, दिव्यांशी बोझ द्वितीय, नेहा बोझ तृतीय, क्रिकेट में जमीरा की टीम विजेता रही। जबकि उपविजेता तुरगंवा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें