Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चित्रकूटWater Conservation Campaign Concludes in Bundelkhand with Student Recognition

चित्रकूट में जल जीवन मिशन प्रतियोगिताओं के बच्चो को किया सम्मानित

नीति आयोग द्वारा संचालित बंूद से सागर तक जल उत्सव अभियान का समापन मानिकपुर ब्लाक में हुआ। डीएम शिवशरणप्पा ने जल संरक्षण पर जोर दिया और बच्चों को पानी की समस्या के बारे में जागरूक किया। छात्र-छात्राओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटThu, 21 Nov 2024 10:56 PM
share Share

डीएम शिवशरणप्पा जीएन व सीडीओ अमृतपाल कौर की मौजूदगी में नीति आयोग से संचालित बंूद से सागर तक जल उत्सव अभियान कार्यक्रम का समापन मानिकपुर ब्लाक परिसर में किया गया। डीएम ने कहा कि बच्चो को समझाना है कि बुंदेलखंड में पानी की समस्या है। जिसे समझकर अपने दिनचर्या में बदलाव के लिए बारिश के पानी को बचाना है। उन्होंने कहा कि परिवार व आसपास पड़ोस के लोगों को भी बताएं कि पानी को बर्बाद न करें। जल जीवन मिशन से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। सीडीओ ने कहा कि यह आकांक्षात्मक जनपद के रूप में चयनित जिला है। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओ से जागरूक किया जा रहा है। ब्लाक प्रमुख अरविंद मिश्रा ने कहा कि जल संचयन अपने बुजुर्गों से सीखना होगा। वहीं रामपुर तरौहा, प्राथमिक विद्यालय भौरी, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को निबंध, पेन्टिंग, पोस्टर, ग्लोबल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पानो वाले छात्र-छात्राओं को टी-शर्ट, जैकेट, थरमस आदि उपहार के साथ ही प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर एसडीएम पंकज वर्मा, अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष भारती आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें