चित्रकूट में जल जीवन मिशन प्रतियोगिताओं के बच्चो को किया सम्मानित
नीति आयोग द्वारा संचालित बंूद से सागर तक जल उत्सव अभियान का समापन मानिकपुर ब्लाक में हुआ। डीएम शिवशरणप्पा ने जल संरक्षण पर जोर दिया और बच्चों को पानी की समस्या के बारे में जागरूक किया। छात्र-छात्राओं...
डीएम शिवशरणप्पा जीएन व सीडीओ अमृतपाल कौर की मौजूदगी में नीति आयोग से संचालित बंूद से सागर तक जल उत्सव अभियान कार्यक्रम का समापन मानिकपुर ब्लाक परिसर में किया गया। डीएम ने कहा कि बच्चो को समझाना है कि बुंदेलखंड में पानी की समस्या है। जिसे समझकर अपने दिनचर्या में बदलाव के लिए बारिश के पानी को बचाना है। उन्होंने कहा कि परिवार व आसपास पड़ोस के लोगों को भी बताएं कि पानी को बर्बाद न करें। जल जीवन मिशन से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। सीडीओ ने कहा कि यह आकांक्षात्मक जनपद के रूप में चयनित जिला है। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओ से जागरूक किया जा रहा है। ब्लाक प्रमुख अरविंद मिश्रा ने कहा कि जल संचयन अपने बुजुर्गों से सीखना होगा। वहीं रामपुर तरौहा, प्राथमिक विद्यालय भौरी, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को निबंध, पेन्टिंग, पोस्टर, ग्लोबल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पानो वाले छात्र-छात्राओं को टी-शर्ट, जैकेट, थरमस आदि उपहार के साथ ही प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर एसडीएम पंकज वर्मा, अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष भारती आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।