Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsViolent Clash Over Construction Dispute in Rajapur

चित्रकूट में खडंजा निर्माण के दौरान दो पक्षों में मारपीट, चार के खिलाफ मुकदमा

Chitrakoot News - राजापुर कस्बे में खडंजा निर्माण के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। राजापुर कस्बे में खडंजा निर्माण के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटMon, 30 Sep 2024 11:24 PM
share Share
Follow Us on

राजापुर कस्बे में खडंजा निर्माण के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। बताते हैं कि लूप लाइन के पास नगर पंचायत इंटर लाकिंग निर्माण करा रही है। यहां पर रहने वाले गया प्रसाद का कहना है कि पड़ोसी मुन्नालाल गुप्ता ने अपने दरवाजे के सामने ज्यादा ऊंचा करा दिया है। जिससे नाली का पानी उसके घर में भरेगा। इसी बात को लेकर गया प्रसाद व मुन्नालाल पक्ष के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। लाठी-डंडों से हुई मारपीट के दौरान मुन्नालाल का बेटा प्रदीप घायल हो गया। उसे परिजनों ने सीएचसी में दाखिल कराया है। मुन्नालाल की तहरीर पर थाना पुलिस ने गया प्रसाद और उसके तीन बेटे चंदन, विराट व लवकुश के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें