चित्रकूट में सभी किसानों के बनाए जाएंगे गोल्डेन कार्ड, पात्रो को ही दिलाएं आवास
डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अगुवाई में ब्लाक मऊ की ग्राम पंचायत खंडेहा में गांव की समस्या समाधान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ग्रामीणों को समस्याएं बताने के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए...
डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अगुवाई में गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक मऊ की ग्राम पंचायत खंडेहा में हुआ। उन्होंने कहा कि ग्रामीण समस्या बताएं उसका निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जो समस्या आई है उसका शत प्रतिशत निस्तारण कराए। सभी किसानों के गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। इस गोल्डन कार्ड से लोन, किसान सम्मन निधि, खाद, बीज लेना है। उन्होंने परियोजना निदेशक को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जनता को बताएं कि किस प्रकार से इसका आवेदन किया जाता है। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देशित किया कि जो भी समस्याए चकबंदी से आती है उसका तत्काल निस्तारण कराए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है। वह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर कराए। खन्डेहा में ही अमृत सरोवर का निरीक्षण करके डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि तालाब का सौदर्यीकरण कराए। सीडीओ ने कहा कि जो समस्या सबसे ज्यादा आई है वह आवास की है इसका निस्तारण कराया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना बनाने के लिए सर्वे होगा जो पात्र हैं उन्हीं को दिया जाएगा। ग्रामीणों से कहा कि पुवाल को न जलाएं। सभी विभागों को निर्देशित किया कि जो समस्या आई है उसका ससमय निस्तारण कराए। इस दौरान एसडीएम सौरभ यादव, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, सीबीओ डा सुभाषचंद्र, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मनोहर लाल धर्मन, डीपीआरओ इंद्र नारायण सिंह, डीएसओ आनंद सिंह, बीडीओ रामजी मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, प्रोवेशन अधिकारी पंकज मिश्रा, ग्राम प्रधान गोमती देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।