Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsVillage Problem Resolution Program Led by DM Shivsharanappa in Akbarpur

चित्रकूट में 70 वर्ष के ऊपर के बुजर्ग आयुष्मान कार्ड बनवाकर कराएं मुफ्त इलाज

Chitrakoot News - डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कर्वी ब्लाक के अकबरपुर में गांव की समस्या समाधान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सभी अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने के लिए स्टाल पर उपस्थित रहने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटFri, 6 Dec 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अगुवाई में गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम का आयोजन कर्वी ब्लाक क्षेत्र के अकबरपुर में हुआ। उन्होंने योजनाओ के लगे काउंटरो का अवलोकन करने के बाद ग्रामीणों से कहा कि यहां पर सभी अधिकारी उपस्थित रहते हैं। कोई भी समस्या हो तो तत्काल लगे स्टाल पर बताएं। जिसका निस्तारण संबंधित अधिकारी कराएंगे। उन्होंने कहा कि जन चौपाल के जरिए गांव की समस्या गांव में समाधान हो जाए तो आम जनता को कलेक्ट्रेट व तहसील का चक्कर न लगाना पड़े। कहा कि शासन से जल्द ही सभी किसानों के गोल्डन कार्ड बनेगें। इस गोल्डन कार्ड से लोन, किसान सम्मान निधि, खाद व बीज लेना है। उसी से जोड़ दिया जाएगा। सीडीओ अमृतपाल कौर ने कहा कि 70 वर्ष से ऊपर के लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं। कहा कि एक माह से 11 महीने तक के बच्चे का जो टीकाकरण नहीं हुआ है उसे कराए नहीं तो गंभीर बीमारियों को सामना पड़ेगा। ग्राम प्रधान से कहा कि जो शौचालय बनवाए गए हैं उसका उपयोग कराएं। कहा कि पन्नी की जगह कपड़े की थैली का प्रयोग करें। इस मौके पर डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, सीबीओ डा सुभाषचंद्र, डीपीआरओ इंद्रनारायण सिंह, बीएसए बीके शर्मा, डीएसओ आनंद सिंह, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें