चित्रकूट में 70 वर्ष के ऊपर के बुजर्ग आयुष्मान कार्ड बनवाकर कराएं मुफ्त इलाज
Chitrakoot News - डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कर्वी ब्लाक के अकबरपुर में गांव की समस्या समाधान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सभी अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने के लिए स्टाल पर उपस्थित रहने का...
डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अगुवाई में गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम का आयोजन कर्वी ब्लाक क्षेत्र के अकबरपुर में हुआ। उन्होंने योजनाओ के लगे काउंटरो का अवलोकन करने के बाद ग्रामीणों से कहा कि यहां पर सभी अधिकारी उपस्थित रहते हैं। कोई भी समस्या हो तो तत्काल लगे स्टाल पर बताएं। जिसका निस्तारण संबंधित अधिकारी कराएंगे। उन्होंने कहा कि जन चौपाल के जरिए गांव की समस्या गांव में समाधान हो जाए तो आम जनता को कलेक्ट्रेट व तहसील का चक्कर न लगाना पड़े। कहा कि शासन से जल्द ही सभी किसानों के गोल्डन कार्ड बनेगें। इस गोल्डन कार्ड से लोन, किसान सम्मान निधि, खाद व बीज लेना है। उसी से जोड़ दिया जाएगा। सीडीओ अमृतपाल कौर ने कहा कि 70 वर्ष से ऊपर के लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं। कहा कि एक माह से 11 महीने तक के बच्चे का जो टीकाकरण नहीं हुआ है उसे कराए नहीं तो गंभीर बीमारियों को सामना पड़ेगा। ग्राम प्रधान से कहा कि जो शौचालय बनवाए गए हैं उसका उपयोग कराएं। कहा कि पन्नी की जगह कपड़े की थैली का प्रयोग करें। इस मौके पर डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, सीबीओ डा सुभाषचंद्र, डीपीआरओ इंद्रनारायण सिंह, बीएसए बीके शर्मा, डीएसओ आनंद सिंह, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।