Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsVictim Seeks Arrest of Sexual Assault Suspects in Rajapur Hospital Case

चित्रकूट में नहीं पकड़े गए यौन शोषण मामले के डाक्टर समेत सभी आरोपित

Chitrakoot News - राजापुर के प्राइवेट अस्पताल में यौन शोषण की शिकार महिला ने एसपी से मिलकर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि गिरफ्तारी न होने के कारण उसे और उसके परिवार को जान से मारने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटFri, 6 Sep 2024 07:37 PM
share Share
Follow Us on

राजापुर कस्बे के प्राइवेट अस्पताल संचालक डाक्टर समेत अन्य पर यौन शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली पीडिता ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को एसपी से मिलकर शिकायती पत्र सौपा। अवगत कराया कि आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से उसे लगातार परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता का कहना है कि पुलिस अब तक आरोपितों को पकड नहीं सकी है। जिसके चलते आरोपितों के हौसले बुलंद है। अस्पताल को भी सीज नहीं किया गया है। बताया कि उस पर मामले में सुलह के लिए दबाव बनाया जा रहा है। सुलह न होने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। एसपी से जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं इस मामले में राजापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पीडिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर 164 का बयान दर्ज कराया है। पीडिता का डाक्टरी परीक्षण भी हो चुका है। अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज भी ले लिए गए है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी है। जल्द ही सभी आरोपित पकड लिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें