चित्रकूट में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
भारत में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक घायल वृद्ध को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर किया गया है। घटनाओं के बाद परिजनों में शोक का माहौल है। पुलिस ने शवों का...
अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में अधेड़ समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल बृद्ध को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर किया गया है। पुलिस की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनो शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। सीतापुर चौकी क्षेत्र के डिलौरा गांव के पास गुरुवार की देर शाम करीब नौ बजे टेंट का सामान लादकर जा रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो में बांदा जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र के कटरा कालिंजर निवासी 27 वर्षीय सीताराम सवार था। जिसकी ऑटो में दब जाने से मौत हो गई। बताते हैं कि सीताराम की ससुराल सीमा से सटे एमपी के नयागांव में है। वह ससुराल में आयोजित शादी कार्यक्रम में शामिल होने आया था। कार्यक्रम के बाद टेंट का सामान ऑटो में लदवाकर वह डिलौरा छोड़ने जा रहा था। तभी रास्ते में हादसा हो गया। दूसरा हादसा कर्वी कोतवाली क्षेत्र के खोह गांव के पास हाईवे में हुआ। बताते हैं कि 48 वर्षीय लवलेश तिवारी निवासी खोह बाइक से गुरुवार की शाम करीब चार बजे खेत से घर लौट रहा था। उसके साथ बाइक में गांव का ही 60 वर्षीय मैका भी सवार था। दोनो लोग जैसे ही खोह तिराहे पर पहुंचे, तभी सामने से आई दूसरी बाइक से भिडंत हो गई। जिसमें इन दोनों के साथ ही दूसरा बाइक सवार बांदा जिले के अतर्रा कस्बा निवासी चुन्नू का 20 वर्षीय बेटा मुकेश गंभीर रुप से घायल हादसे की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने तीनो को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने लवलेश व मुकेश को प्रयागराज रेफर कर दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद प्रयागराज ले जाते समय लवलेश की मौत हो गई। मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। उसके चार बेटे है। पुलिस ने दोनो शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।