Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चित्रकूटTwo Fatal Road Accidents Claim Lives of Electrical Engineer and Truck Helper in Rajapur

चित्रकूट में सड़क हादसों में जेई और ट्रक के खलासी की मौत

राजापुर में विद्युत अवर अभियंता करण सिंह और ट्रक खलासी हनुमान प्रसाद की अलग-अलग सड़क हादसों में मौत हो गई। करण सिंह प्रयागराज में इलाज के दौरान दम तोड़ गए जबकि हनुमान प्रसाद की रात में एक अज्ञात वाहन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटSun, 18 Aug 2024 08:17 PM
share Share

अलग-अलग हुए सड़क हादसों में विद्युत वितरण उपखंड राजापुर में तैनात अवर अभियंता और ट्रक के खलासी की मौत हो गई। अवर अभियंता चार दिन पहले हादसे में घायल हो गए थे। जिनको प्रयागराज रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनो शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। कानपुर शहर के रहने वाले विद्युत अवर अभियंता 45 वर्षीय करण सिंह बीते 14 अगस्त को उपकेंद्र भदेहदू जाते समय केदारनाथ रामस्वरूप महाविद्यालय पेट्रोल पंप के पास बाइक में गंभीर रुप से घायल हो गए थे। उसी दौरान गुजर रही सीओ निष्ठा उपाध्याय ने थाना पुलिस को बुलाकर तत्काल अवर अभियंता को सीएचसी में दाखिल कराया था। विभागीय अधिकारी भी हादसे के बाद अस्पताल पहुंचे थे। हालत गंभीर होने पर अभियंता करण सिंह को डाक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के दो बेटे व एक बेटी है। दूसरे हादसे में जनपद कौशांबी के थाना चरवा क्षेत्र के पिबरी निवासी 41 वर्षीय हनुमान प्रसाद की मौत हो गई। वह ट्रक में खलासी का काम करता था। वह चालक के साथ कर्वी से कौशांबी जा रहा था। तभी रात में अर्जुनपुर मोड़ कंधवनिया के पास ट्रक खराब होने पर वह रविवार को सुबह करीब चार बजे पैदल टहल रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें