कृषि विज्ञान केन्द्र में स्थापित होगी गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा
Chitrakoot News - प्रतिमा की स्थापना को लेकर कृषि विज्ञान केन्द्र में हुई बैठक आदित्यनाथ करेंगे प्रतिमा का अनावरण 12 सीएचआई-10: तुलसी प्रतिमा स्थापित करने को आयोजित बै

चित्रकूट, संवाददाता। दीनदयाल शोध संस्थान से संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र गनीवां में प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके लिए कृषि विज्ञान केन्द्र में बैठक हुई। जिसमें तय किया गया कि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जिसका अनावरण संत मोरारी बापू व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। बैठक का शुभारंभ बुद्ध पूर्णिमा पर अतिथियों ने पुष्पार्चन के साथ किया। दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि 31 जुलाई को गोस्वामी तुलसीदास की जन्म जयन्ती में तुलसी कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में प्रतिमा स्थापित होना सुनिश्चित हुआ है।
जिसमें संत मोरारी बापू एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होकर प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सभी ग्राम पंचायतों में प्रत्येक परिवार को आमंत्रण पत्र देकर सहयोग की भागीदारी तय की जाएगी। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा राजेन्द्र सिंह नेगी ने प्रतिमा स्थापना कार्य में अब तक हुई प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने होने वाले खर्च का विवरण प्रस्तुत किया। जिला संघ चालक रामाधार ने सुझाव दिया कि कार्यक्रम में जनसहभागिता महत्वपूर्ण विषय है। ऐसा प्रयास हो कि प्रत्येक ग्रामवासी अपना कार्यक्रम समझे। सभी सदस्यों का सुझाव रहा कि कार्यक्रम के व्यापक स्वरूप की दृष्टि से प्रचार-प्रसार में विद्यालय, सामाजिक संगठनों व प्रशासन का सहयोग लेना चाहिए। विद्यालय व महाविद्यालय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाए। बैठक में अतुल सिंह सह जिला कार्यवाह, श्यामसुंदर मिश्र विभाग प्रचार प्रमुख, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, आरके सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, मानिकपुर विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी, सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, चेयरमैन राजापुर संजीव मिश्रा, रामप्रताप सिंह, सुशील द्विवेदी, रेवतीरमण त्रिपाठी, हरबक्स सिंह, अनिल सिंह, कमलाशंकर शुक्ल, विजय गौतम, डा अशोक पांडेय, राजेन्द्र सिंह, हरीराम सोनी आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।