ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल, रेफर
Chitrakoot News - चित्रकूट। संवाददाता रैपुरा थाना क्षेत्र स्थित वुधवल के पास राजापुर-हटवा संपर्क मार्ग में गुरुवार
Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटThu, 2 Jan 2025 10:55 PM
चित्रकूट। संवाददाता रैपुरा थाना क्षेत्र स्थित वुधवल के पास राजापुर-हटवा संपर्क मार्ग में गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे बरिया निवासी 28 वर्षीय शैलेन्द्र व लवकुश का 18 वर्षीय बेटा विजय कुमार बाइक में राजापुर बीए की परीक्षा देने जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी रामनगर में दाखिल कराया। जहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत भाग निकला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।