चित्रकूट में प्राइवेट शिक्षक ने ट्रेन से कटकर दी जान, मचा कोहराम
कर्वी के मंदाकिनी पुल के पास एक निजी शिक्षक रमेश मिश्रा ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। वह शुक्रवार सुबह बिना बताए घर से निकले थे। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई, लेकिन आत्महत्या का कारण अभी तक ज्ञात...
मुख्यालय कर्वी स्थित मंदाकिनी पुल भैरो पागा के पास ट्रेन से कटकर प्राइवेट शिक्षक ने खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई। वह रोजाना की तरह बाइक से शुक्रवार को सुबह घर से निकल आया था। खुदकुशी का फिलहाल कारण सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कर्वी कोतवाली क्षेत्र के पुरवा तरौंहा निवासी सुभाषचंद्र मिश्रा का 22 वर्षीय बेटा रमेश मिश्रा चितरा गोकुलपुर में संचालित प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था। वह रोजाना सुबह बाइक से स्कूल पढ़ाने जाया करता था। बताते हैं कि शुक्रवार को सुबह करीब छह बजे वह घर से बिना बताए ही चला आया। इसके बाद करीब पौने नौ बजे मंदाकिनी पुल के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने कर्वी कोतवाली पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद जानकारी पाकर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त किया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक छह भाइयों में सबसे छोटा था। उसके भरत, शत्रुघ्न, पवन, रामदत्त, गोपाल अन्य भाई है। इनमें चार भाइयों की शादी हो चुकी है। मृतक के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक है। रमेश ने किस वजह से खुदकुशी की है, यह फिलहाल सामने नहीं आया है। खुदकुशी की वजह का पता लगाने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।