चित्रकूट में सड़क हादसों मे दो की मौत, ट्रेलर ने मजदूर को 20 मीटर घसीटा
Chitrakoot News - मानिकपुर और मऊ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। मानिकपुर में एक मजदूर को तेज रफ्तार ट्रेलर ने रौंद दिया, जबकि मऊ में एक युवक की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर...
मानिकपुर और मऊ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में मजदूर समेत दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मानिकपुर में हुए हादसे के दौरान मजदूर को ट्रेलर करीब 20 मीटर तक घसीटता चला गया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम भी लगाया। मानिकपुर कस्बे के जवाहर नगर मोहल्ला निवासी 35 वर्षीया मजदूर अर्जुन कोल शुक्रवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे मजदूरी करके वापस घर लौट रहा था। मानिकपुर-मारकुंडी मार्ग में मानिकपुर गेट के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे रौंद डाला। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद ट्रेलर उसे करीब 20 मीटर तक घसीट ले गया। हादसे के बाद चालक ने ट्रेलर समेत भागने का प्रयास किया। लेकिन सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को दौड़ाकर चालक समेत पकड़ लिया। इधर हादसे की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया। थाना प्रभारी दुर्गविजय सिंह ने किसी तरह से लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। दूसरा हादसा मऊ थाना क्षेत्र के छिलवहा गांव के पास हाईवे में हुआ। बताते हैं कि शुक्रवार को अपरान्ह करीब तीन बजे मऊ कस्बा निवासी माताबदल का 25 वर्षीय बेटा प्रदीप बाइक से प्रयागराज के शंकरगढ़ कस्बे से वापस लौट रहा था। वह शंकरगढ़ स्थित बीआरसी में कंप्यूटर आपरेटर के तौर पर काम करता था। वापस लौटते समय छिवलहा के पास उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक समेत गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी मऊ पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर मे परिजन अस्पताल पहुंच गए। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।