अलग-अलग सड़क हादसों में स्कूटी सवार समेत दो युवकों की मौत
Chitrakoot News - चित्रकूट में अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की जान चली गई। पहले हादसे में आनंद गुप्ता की स्कूटी बाइक से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरे हादसे में गोविंद प्रसाद की कार से टक्कर के बाद इलाज के...
चित्रकूट। संवाददाता अलग-अलग हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। सीतापुर चौकी क्षेत्र के चितरा गोकुलपुर निवासी ओमप्रकाश गुप्ता का 21 वर्षीय बेटा आनंद गुप्ता गुरुवार को दोपहर में स्कूटी से बेड़ीपुलिया की तरफ से घर जा रहा था। तभी रास्ते में यूपीटी तिराहा के समीप रामघाट की ओर से आ रहे बाइक सवार से भिडंत हो गई। स्कूटी सवार युवक बाइक की टक्कर लगते ही डिवाइडर से टकरा गया।
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे। कुछ ही देर में सूचना पर चौकी पुलिस भी पहुंच गई। आनन-फानन आनंद और बाइक सवार को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद आनंद को मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर में परिजन अस्पताल पहुंच गए। बाइक सवार को मामूली चोटें आई है। दूसरे हादसे में बहिल पुरवा थाना क्षेत्र के माराचंद्रा निवासी रामसंवारे के 20 वर्षीय बेटे गोविंद प्रसाद की इलाज दौरान मौत हुई है। वह अपने फूफा के लिए दवा लेने राजापुर इलाके में गया था। तभी बुधवार को मोहरवां पुल के पास कार से बाइक टकरा गई। जिसमें गोविंद और कार सवार दोनों घायल हो गए थे। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने गोविंद को सीएचसी राजापुर से जिला अस्पताल रेफर किया था। परिजन उसे लेकर जब पहुंचे तो डाक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।