चित्रकूट में घर में खेल रही मासूम की सर्पदंश से मौत
Chitrakoot News - राजापुर थाना क्षेत्र के कनकोटा में तीन वर्षीया लक्ष्मी देवी की घर में खेलते समय जहरीले सर्प ने डस लिया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। इसके बाद, परिवार ने रात में झाड़फूंक...
राजापुर थाना क्षेत्र के कनकोटा निवासी पिंकू निषाद की तीन वर्षीया बेटी लक्ष्मी देवी रविवार की शाम को घर में खेल रही थी। खेलते समय वह रखी बोरी के पीछे छिप गई थी। तभी उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके के बाद भी परिजन रात में उसको फिर झाड़फूंक करवाने के लिए लेकर गए। लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना दिया। मृतका की तीन बहन पूजा, पूनम, छोटी, एक भाई प्रिंस व मां पार्वती देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।