Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsTragic Death of 5-Year-Old Boy in Bharatpur Village Due to E-Rickshaw Accident

चित्रकूट में ई-रिक्शा की चपेट में आने से मासूम की मौत

Chitrakoot News - भरतकूप थाना क्षेत्र के भारतपुर गांव में एक पांच वर्षीय बालक की ई-रिक्शा से कुचलकर मौत हो गई। बालक अपने ननिहाल आया था और खेलते समय ई-रिक्शा की चपेट में आ गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटSun, 17 Nov 2024 08:50 PM
share Share
Follow Us on

भरतकूप थाना क्षेत्र के भारतपुर गांव में घर के बाहर खेल रहे मासूम बालक की ई-रिक्शा से कुचलकर मौत हो गई। बताते हैं कि खमरिहा निवासी विक्रम यादव का पांच वर्षीय बेटा अखिलेश अपने ननिहाल भारतपुर आया था। वह शनिवार की शाम करीब पांच बजे भरतकूप मंदिर के पास घर के सामने खेल रहा था। इसी दौरान गुजर रहे ई-रिक्शा की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन उसे अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। उसके एक बहन है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें