चित्रकूट में ट्रेन में यात्रा कर रहे युवक की मौत
Chitrakoot News - मऊ थाना क्षेत्र के चितरवार निवासी 32 वर्षीय राघवेंद्र पांडेय, जो सूरत में नौकरी करता था, अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस से कर्वी आ रहा था। झांसी में ट्रेन बदलने के बाद उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई और उसकी...
मऊ थाना क्षेत्र के चितरवार निवासी 32 वर्षीय राघवेंद्र पांडेय सूरत में डायमंड कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था। गुरुवार को सूरत से कर्वी के लिए अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहा था। लेकिन झांसी में ट्रेन बदलकर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस में बैठ गया। तभी अचानक बांदा और कर्वी के बीच उसकी हालत बिगड़ गई। जिससे ट्रेन में ही मौत हो गई। यात्रियों ने मामले की सूचना कंट्रोल रूम को दिया। जीआरपी ने रात ढाई बजे ट्रेन से शव को उतारा और परिजनो को सूचना दी। जीआरपी प्रभारी अजय भदौरिया ने बताया कि रात में सूचना मिली कि ट्रेन में एक युवक की मौत हो गई है। शव को नीचे उतारकर जेब में मिले आधारकार्ड के आधार पर परिजनो को सूचना दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।