Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चित्रकूटTragic Accident Claims Life of 17-Year-Old Student in Loader Collision

चित्रकूट में सड़क हादसे में घायल किशोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

पिछले पांच दिन पहले शिवरामपुर से कर्वी जाते समय एक किशोर छात्र नवनीत जायसवाल लोडर की टक्कर से घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन उसे प्रयागराज और लखनऊ ले गए थे, लेकिन उसकी हालत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटSun, 24 Nov 2024 11:02 PM
share Share

पिछले पांच दिन पहले शिवरामपुर से कर्वी आने के दौरान रास्ते में लोडर की टक्कर से घायल किशोर छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में हालत गंभीर होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल से प्रयागराज व इसके बाद लखनऊ ले गए थे। जहां अब तक उसका इलाज चल रहा था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। राजापुर कस्बे के देवी जी तिराहा निवासी कमलेश जायसवाल का 17 वर्षीय बेटा नवनीत जायसवाल शिवरामपुर में अपनी बहन एकता उर्फ बिट्टी के घर में रहकर पढ़ाई करता था। वह सीपी सिंह आवासीय विद्यालय में कक्षा 12 वीं का छात्र था। बीते 19 नवंबर मंगलवार को अपने दोस्त के साथ कुछ काम से अपरान्ह करीब तीन बजे बाइक से कर्वी जा रहा था। रास्ते में पीछे से आए लोडर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे पीछे बैठा नवनीत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जानकारी पाकर पहुंचे उसके बहन-बहनोई ने सीएचसी शिवरामपुर में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरो ने जिला अस्पताल भेज दिया था। लेकिन यहां हालत में सुधार न होने पर डाक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। परिजन उसे प्रयागराज लेकर गए, फिर भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे मेडिकल कालेज लखनऊ ले जाया गया। जहां अभी तक उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उसने शनिवार की रात दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके दो बड़े भाई अजय, विजय है। मां सुनीता समेत परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। मेडिकल कालेज लखनऊ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें