Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चित्रकूटThree-Day Educational Seminar and State Convention for Retired Teachers in UP

चित्रकूट में तीन दिवसीय अधिवेशन का शनिवार को होगा शुभारंभ, तैयारियां पूरी

उप्र माध्यमिक अवकाश प्राप्त शिक्षक वेलफेयर एसोसियेशन का तीन दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन और शैक्षिक संगोष्ठी 9 से 11 नवम्बर तक दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में आयोजित होगा। इसका उद्घाटन डा नीरजा माधव और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटFri, 8 Nov 2024 09:39 PM
share Share

उप्र माध्यमिक अवकाश प्राप्त शिक्षक वेलफेयर एसोसियेशन का तीन दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में 9, 10 व 11 नवम्बर को होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्रनाथ मिश्रा व सम्मेलन के प्रधान संयोजक रमेशचन्द्र सिंह ने बताया कि शुभारंभ लेखिका एवं साहित्यकार डा नीरजा माधव व जेआरएचयू के कुलपति प्रो शिशिर पांडेय करेंगे। यह सम्मेलन एसपी अरूण कुमार सिंह के पिता शिक्षा व शिक्षकों के हितों के लिए आजीवन संघर्षरत स्मृति शेष हरिनारायण सिंह तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष की पुण्यस्मृति में आयोजित हो रहा है। जिलाध्यक्ष प्रताप नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि यह सम्मेलन दिवंगत शिक्षक नेता हरिनारायण सिंह को समर्पित होगा। जिसमें उनके पारिवारिकजनों को सम्मानित किया जाएगा। अधिवेशन के पहले सत्र में दिवंगत शिक्षक नेताओं राजाराम पांडेय, रामतीर्थ उपाध्याय, अवधेश सिंह गौड़, करूणा शंकर शुक्ला, शिवशंकर लाल शर्मा, तेज नारायण पांडेय के परिजन भी सम्मानित होंगे। दूसरे सत्र में शैक्षणिक संगोष्ठी के दूसरे दिन चित्रकूट आध्यात्मिक भ्रमण और शाम को कवि सम्मेलन होगा। अन्तिम दिन मांग पत्र व प्रतिवेदन महामंत्री राजकुमार बाजपेई पढेगें। समापन शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा महेन्द्र देव व ग्रामोदय विवि कुलपति प्रो भरत मिश्रा व आयुष ग्राम चिकित्सालय के निदेशक डा मदन गोपाल बाजपेई करेंगे। इसके अलावा सम्मेलन में बनारस के प्रख्यात साहित्यकार हिमांशु उपाध्याय, डा कवीन्द्र नारायण, डा बेनीमाधव, नरेन्द्र कुमार मिश्र मुख्य वक्ता के रूप में होगें। सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्रनाथ मिश्र, प्रधान संयोजक रमेशचन्द्र सिंह आ चुके है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें