चित्रकूट में दो दुकानों से चोरों ने उड़ाया नकदी और सामान
कस्बे के तुलसी चौक की दो दुकानों में अज्ञात चोरों ने सीसीटीवी कैमरों के साथ छेड़छाड़ करते हुए चोरी की। किराना व्यापारी दीपक गुप्ता और मोबाइल विक्रेता रामचन्द्र विश्वकर्मा की दुकानों से नकद और सामान...
कस्बे के तुलसी चौक की दो दुकानों में सीसीटीवी कैमरे के साथ छेड़छाड़ करते हुए अज्ञात चोरों ने किराना व्यवसाई दीपक गुप्ता, मोबाइल विक्रेता रामचन्द्र विश्वकर्मा पुत्र इंद्रराज विश्वकर्मा की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जायजा लिया। पीडित दुकानदारो ने थाने में तहरीर देकर बताया कि प्रतिदिन की भांति देर शाम बाद दुकान बंद करके घर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह जब दुकान खोला तो देखा कि दुकान में शटर के ऊपर से अज्ञात चोर दुकान के अंदर घुस गए। गुल्लक में रखे पांच हजार रुपए नगद समेत किराना का अन्य समान भी गायब था। मोबाइल की दुकान में भी इसी तरह कीमती तीन एंड्राइड मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल और दो हजार रुपए नगद ले गए हैं। दीपक गुप्ता ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। जिसे चोरों ने बाहर लगी तार को जला दिया था। कुछ दिन पूर्व ही कस्बे के वार्ड नंबर 13 में रहने वाले धर्मेंद्र निषाद के घर में भी चोरी हुई थी। जिसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस घटना के खुलासे की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।