सूनी रहीं मस्जिदें, घरों में अदा ईद की नमाज
चित्रकूट। संवाददाता कोरोना संक्रमण की वजह से ईद की नमाज इस बार भी मुस्लिम...
चित्रकूट। संवाददाता
कोरोना संक्रमण की वजह से ईद की नमाज इस बार भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों पर ही अदा की। ईदगाह के साथ ही मस्जिदें सूनी रहीं। सभी जगह पुलिस का पहरा लगा रहा। मस्जिदों में केवल पांच-पांच लोगों ने ईद की नमाज अउा की। वहीं दूसरी ओर इस बार ईद में संक्रमण की वजह से ज्यादा रौनक नजर नहीं आई।
मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग नहीं पहुंचे। सभी ने अपने घरों में ही नमाज अदा की। पुलिस का सख्त पहरा होने के चलते मस्जिदों में पांच-पांच की संख्या में नमाज अदा की गई। इसके अलावा संक्रमण की दहशत में पूरा ईद पर्व सूना रहा। पूरे पर्व में किसी तरह की रौनक नहीं दिखी। ऐसे में गले मिलने की परंपरा से भी दूरियां बनाई गईं। यहां तक कि संक्रमण को लेकर लोग एक दूसरे के घरों में बधाई देने के लिए बहुत कम पहुंचे। ऐसे में महज दूरभाष के जरिए ईद की मुबारक बाद दी गई। ईद का पर्व मनाने में कोराना गाइड लाइन का पालन किया गया। जिसके चलते कहीं पर इस वर्ष भी भीड़ नहीं जुट सकी। ऐसे में जिला मुख्यालय समेत बरगढ, सीतापुर, सांईपुर, शिवरापमुर, मानिकपुर आदि क्षेत्रों में ईद का पर्व सादगी से मनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।